Home > पूर्वी उ०प्र० > जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेण्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न

जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेण्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न

मऊ- जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेण्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में ग्राम पंचायतों में 6175 शौचालयों की धनराशि को हस्तान्तरित करने के लिए समिति के सम्मुख रखा गया जिसका समिति ने अनुमोदन प्रदान किया गया। इसी प्रकार अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस एवं स्वच्छाग्रहियों के मानदेय के भुगतान पर विचार किया गया। इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार करने पर विचार किया गया। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि अभियान चलाकर शौचालय का कार्य पूर्ण किया जाय तथा जो ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास , अधिकारी इसमें लापरवाही करते है उनके खिलाफ कार्यवाही करें, जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्डों में खराब प्रगति वाले अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ भी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने शौचालय एवं राजवित्त से संबंधित सभी पत्रावलियों की एक-एक सत्यापित कापी ट्रेजरी के डबल लाकर में जमा करने के निर्देश दिये तथा 6000 शौचालयों को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये यदि इसमें लापरवाही मिली तो सभी डी0सी0 के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जोयेगी।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक, जन निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक, अजय शर्मा, छविलाल यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *