Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डी.एम. के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कोटेदार ने दलितों व गरीबों को धोखा देकर डकारा खाद्यान्न

डी.एम. के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कोटेदार ने दलितों व गरीबों को धोखा देकर डकारा खाद्यान्न

ग्राम छजवा के कोटेदार द्वारा मई माह का निशुल्क अनाज नही किया गया वितरण

गोण्डा। एक तरफ शासन व जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही स्पष्ट आदेश है कि लाॅक डाउन में सभी कार्ड धारकों को अप्रैल माह से प्रति यूनिट 05 किलो राशन निशुल्क वितरण किया जाय वहीं जिला पूर्ति विभाग की मिलीभगत कहें या रहमदिली के चलते कोटेदारों द्वारा बड़ी ही चतुराई से मई माह 2021 में निशुल्क बंटने वाले राशन को गरीब व कमजोर दलित वर्ग वाले कार्ड धारकों न देकर अपनी जेब भरने का कार्य जोरों से किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। चर्चा की मानें तो पूर्ति निरीक्षक राम नरायन वर्मा के रसूख व पहुंच के चलते उन्हें नगर, पंडरीकृपाल, मुंजेहना आदि ब्लाकों का चार्ज काफी समय से मिला हुआ है जिसके चलते उनका और कोटेदारों का गंठजोड़ इस कदर चल रहा है कि उनके द्वारा कार्यवाही करना तो दूर की बात जांच करना भी मुनासिब नही समझा जाता। विकास खण्ड मुंजेहना अंतर्गत ग्राम छजवा में जानकारी लेने पर वहां मौजूद कार्ड धारक-ललिता देवी के पति चन्दन कुमार, रामदुलारी के पुत्र मुकेश, बालकराम, संदीप, श्याम बिहारी, सीतापति, राजकुमारी पत्नी सरबजीत, कुमारी कंचन आदि सहित अन्यकार्ड धारकों ने बताया कि हम लोग दलित वर्ग के भूमिहीन व्यक्ति हैं यहां का कोटेदार संगमलाल द्वारा हमेशा प्रति यूनिट पर 04 किलो राशन दिया जाता है। लाॅक डाउन के चलते सरकार द्वारा निशुल्क दिए गए मई माह में 2021 का राशन कोटेदार ने नही दिया है। बहुत से महिलाओं ने यह भी बताया कि हम लोगों का राशन कार्ड करीब 01 वर्ष से न होने के चलते राशन नही मिल रहा है जिसको बनवाने के नाम पर कोटेदार ने रुपए भी ले लिए हैं परंतु साल बीत रहे हैं राशन कार्ड नही मिला। ग्रामवासियों द्वारा बयान बयान देने की जानकारी होने पर उन्होने संवाददाता के मो0नं0 पर फोन करके बताया कि कोरोना पीड़ित एक महिला की मदद करने हेतु कार्ड धारकों से पूंछकर उनके हिस्से का राशन दिया गया है जिसकी काॅल रिकार्डिंग सुरक्षित है। मामले की जानकारी देने हेतु डीएसओ बीके महान के दोनों नं0 पर फोन मिलाया गया परंतु उनके द्वारा हमेशा की तरह फोन रिसीब नही किया गया। तत्पश्चात पूर्ण मामले से अवगत कराने पर एसडीएम सदर कुलदीप सिंह ने कहा मामला संज्ञान में आया है जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *