Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > नगर कोतवाल को नहीं हटवा पाए फैजाबाद के सांसद

नगर कोतवाल को नहीं हटवा पाए फैजाबाद के सांसद

सांसद की डीआईजी से नगर कोतवाल को हटाने की मांग का कोई असर नही

फैजाबाद, । एक ओर जहां भाजपा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करके उन्हें उत्साहित करने करना चाह रही है। वहीं पुलिस का र्दुव्यवहार कार्यकर्ताओं के उत्साह को समाप्त कर रहा है। ऐसा मामला जिला चिकित्सालय में घटा। जहां मारपीट में घायल कार्यकर्ता का हाल चाल लेने गये दिव्यांग भाजपा नेता बाबूराम यादव को बिना किसी वजह को अपमानित करने का आरोप नगर कोतवाल पर लगा है। मामले को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने डीआईजी से मुलाकात की है। पूरा मंडल अध्यक्ष हरभजन गौड़ का कहना है कि पूरा मंडल के द्वारा बूथ समिति अभिनंदन कार्यक्रम का बहिस्कार किया जायेगा। मामले को लेकर बैठक की जायेगी। अगर कोतवाल को नहीं हटाया गया तो धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा।
भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य बाबूराम यादव ने बताया कि 8 नवम्बर को वह मारपीट में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं का हालचाल लेने जिला चिकित्सालय गये थे। इसी समय नगर कोतवाल अमर सिंह वहां आये व कुर्ते पैजामे वाले नेताओं के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जब बाबूराम यादव ने अपशब्दों का प्रयोग न करने के लिए कहा तो नगर कोतवाल उनसे उलझ गये और काफी अपमानित भी किया। इस समय भाजपा पार्षद व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अशोका द्विवेदी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरभजन गौड़, अरुण पासवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *