Home > पूर्वी उ०प्र० > चौकी इंचार्ज को मिली धमकी में आधा दर्जन पर केस दर्ज मधुबन

चौकी इंचार्ज को मिली धमकी में आधा दर्जन पर केस दर्ज मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ) | स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी परिसर में शुक्रवार सायं लगभग सवा सात बजे के करीब कुछ लोग पहुंचकर वहां किसी मामले को लेकर चौकी इंचार्ज से कहासुनी के साथ बदसलूकी भी किया। मामले की गंभीरता को देख चौकी प्रभारी द्वारा पांच नामजद समेत पांच अज्ञात के खिलाफ दर्जन भर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी परिसर में शनिवार की सायं लगभग सवा सात बजे चौकी प्रभारी राजन कुमार अपने सहयोगियों के साथ सरकारी कार्य निपटा रहे थे। इसी बीच ओमप्रकाश गोंड उर्फ लीडर निवासी परसियाजयरामगिरी समेत दस लोग चौकी परिसर में पहुंचकर हंगामा करने लगे। जब तक दरोगा व पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते कि दरोगा के साथ बदसलूकी पर उतारू हो गए। इस दौरान पुलिस चौकी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पांच नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 507, 452, 436, 511, 332, 353, 379 व अपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 धारा 7 के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *