Home > पूर्वी उ०प्र० > भारत सरकार की ई फार्मेसी के विरोध में दवा व्यापारियों ने नही बेची दवाई

भारत सरकार की ई फार्मेसी के विरोध में दवा व्यापारियों ने नही बेची दवाई

रिपोर्टर संदीप सक्सेना
बलरामपुर।  केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन के जोनल चीफ व महामंत्री अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में दवा वयापारियो ने ई फार्मेसी के विरोध में आज अपनी दुकानों को बंद रखा । अध्यछ रघुनाथ अग्रवाल के दुकान पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने के जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय रवाना हुए । वहा उप जिलाधिकारी (न्यायिक)को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल ने कहा दवा बनने से लेकर बिकने तक का कार्य सरकार की देख रेख में हो रहा है। ई फार्मेसी में अगर दवा सस्ता मिल रही है तो जरूर दवा की गुणवत्ता में कमी है।  वही जोन सचिव अजय श्रीवास्तव ने कहा ई फार्मेसी के तहत बिक्री व खरीद न तो वयापारियो के हित में है और न मरीजो के हित में,दाम निर्धारण में जो नियम दवा वयापारियो के लिये है वही नियम ई फार्मेसी में क्यों नहीं?
ई फार्मेसी के विरोध मे बलदेव नगर,तुलसी पुर,गैसड़ी,उतरौला,शिव पुरा आदि जगह सभी दवा की दुकान बंद रही। सुजीत श्रीवास्तव,अंजनी,अम्बुज शंकर लाल,रेवती रमन आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *