Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गोण्डा के शिक्षा क्षेत्र बभनजोत में अवध की आवाज की खबर का दिखा बड़ा असर

गोण्डा के शिक्षा क्षेत्र बभनजोत में अवध की आवाज की खबर का दिखा बड़ा असर

गोण्डा । शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के स्कूलों में हो रहे बच्चों के भवष्य से खिलवाड़ तथा अधिकारियों द्वारा किये जा रहे गैरजिम्मेदाराना कार्य की सूचना जब हमारे संवाददाता दीपक वर्मा को मिली तो वो अपने सहयोगी साथी दुर्गा सिंह पटेल के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथियागढ़ में पुहंचे, जहां पर उन्होंने देखा कि वर्तमान समय ( 3मार्च ) में भी यहां के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री आज भी वही 2016-17 के ही हैं, वर्तमान समय के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का नाम अभी तक यहां के शीलनसो पर अंकित नही किया गया था तथा विद्यालय परिसर के शौचालयों तथा परिसर में साफ-सफाई की दुर्दशा है। इन सभी ग्रस्त परिस्थितियों की खबर अवध की आवाज वेब चेनेल  ने चलाई तब गोण्डा के उच्च अधिकारियों से इस विषय पर फोन के माध्यम से वार्तालाप किया। खबर को देखने के बाद गोण्डा के अधिकारियों की मानो नींद खुल गई हो। 10 दिनों के अंदर ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथियागढ़ के विद्यालय में शीलनसो पर वर्तमान अधिकारियों का नाम अंकित कराया गया तथा विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान द्वारा नए शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। विद्यालय के अध्यापको ने बताया कि हमारे विद्यालय में hकोई सरकारी सफाई कर्मी नही आता , हम अध्यापकगढ़ अपने तनख्वाह से किसी बाहरी व्यकि से विद्यालय परिसर की साफ सफाई करवाते हैं। क्या हथियागढ़ में सफाई कर्मचारी की तैनाती नही है? यदि है तो वह सफाई हेतु विद्यालय में क्यों नही जाता?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *