Home > पूर्वी उ०प्र० > देश से हमेशा के लिए हो पोलियो का सफाया : विधायक कैलाशनाथ

देश से हमेशा के लिए हो पोलियो का सफाया : विधायक कैलाशनाथ

सवांददाता संदीप
बलरामपुर। जिला मुख्यालय के महिला चिकित्सालय में रविवार को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने नवजात बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। जनपदवासियों से अभियान में सहयोग की अपील करते हुए। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि सभी नवजात शिशुओं के साथ-साथ शून्य से 05 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाये ताकि किसी भी बच्चे को खतरनाक पोलियो बीमारी अपना शिकार न बना पाये और देश से हमेशा हमेशा के लिए पोलियो का उन्मूलन हो जाये । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बूथों पर प्रशिक्षित टीमें अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों के टीकाकरण को लेकर सतर्क रहें। जिससे कोई बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाए। विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने कहा कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिये अपने-अपने क्षेत्रों में 0 से 05 वर्ष आयु के 4 लाख 1 हजार 487 बच्चों को पोलियों की ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान को सफल बनाने हेतु 1066 बूथ बनाये गए है। अभियान के दौरान 627 टीमों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाया जायेगा। कोई भी बच्चा पोलियों ड्राप पीने से छूटने न पाये इस हेतु 171 मोबाइल टीमें लगायी गई है। पल्स पोलियों अभियान के सफल संचालन हेतु 208 सुपरवाइजर भी लगाये गये है। कार्यक्रम के दौरान डॉ अरुण कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ कमल अशरफ, अरविंद मिश्रा, डब्लू एच ओ के डॉ उपान्तर राव, सीएमएस नीना वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *