Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > भोपतपुर गोंडा रायसन पब्लिक इंटर कॉलेज में मासिक काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन

भोपतपुर गोंडा रायसन पब्लिक इंटर कॉलेज में मासिक काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन

मोतीगंज गोण्डा | नवोदित साहित्य संस्थान के तत्वाधान में रायसन पब्लिक इंटर कॉलेज भोपतपुर गोंडा में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वयोवृद्ध गुरु वासुदेव त्रिपाठी ने किया, संचालन संस्था के अध्यक्ष डॉ बी एन शर्मा ने किया तथा सरस्वती वंदना गौरी शंकर ताबेपुरी ने इन पंक्तियों के साथ की “जै हंस वाहिनी श्वेत वस्त्र धारणी वीणा से प्रवाह होत राग रस छंद है, जो करें विश्वास मात पूर्ण करें आस काटै यम फांस मेंटै क्लेश दुख द्वन्द्व है” गौरी शंकर ताबेपुरी। डॉक्टर बी एन शर्मा ने सामाजिक परिदृश्य पर रचना पढ़ी “आग लगी है दिग दिगंत में धुआं धुआं फैला चहुँ ओर। काला-काला भविष्य देखता ठगा ठगा सा खड़ा किशोर” कवि राम तेज शर्मा ने मन की बात कही “आओ मिलकर साथ रहे हम आओ मन की बात करें हम। नहीं लड़ेंगे नहीं लड़ेंगे अब हम मिलकर रहेंगे।” मशहूर भोजपुरी अवधी गायक गया लाल यादव जी ने बहुत ही भावपूर्ण रचना पढ़ी “मानव में यदि मानवता का विचार आ जाए तो खुशियों से भरा सारा संसार हो जा।” सुधांशु गुप्त बसंत ने दोहा पढा उड़े तिरंगा शिखर पर घटे न इसकी शान ।इसकी रक्षा के लिए, कवि बसंत कुर्बान।।शत्रुघ्न सिंह कमलापुरी ने समसामयिक रचना पढ़ी “जय हो योगी मोदी की कश्मीर का नक्शा बदल दिया” नवोदित साहित्य संस्थान के प्रचार मंत्री हनुमान दीन पांडे ‘बेधड़क’ ने भावुक रचना पढ़ी “राम दूत हनुमान कहैं मंदिर दो बनवाई, अवधपुरी में जगह खोज कर फिर मस्जिद बन जायी।” श्रेष्ठ एवं सम्मानित कवि हरीराम शुक्ल जी ने कुछ यूँ कहा “मन कहता नभ धनु छू आऊं।उसकी सुचिता मैं अपना पाऊं।उमाशंकर मिश्र बहुत ही बड़े विद्वान कवि हैं इन्होंने अपने परम पूज्य पिता जी की रचनाओं को मंच पर रखा “यह जीवन है, क्षणभंगुर है।” रघुभूषण तिवारी ने बड़े जोश से रचना पढ़ी “देने को प्राण मातृभूमि पर जिसने सौगंध भी खाई है। सम्मान देश का अमिट रहे रिपु पर बंदूक उठाई है।।” काशीराम ‘कृष्न’ ने पूरी दुनिया को आगोश में लिया और रचना पढ़ी “बड़ी खूबसूरत होती ये दुनिया गर सभी दूसरे को भाई समझते।इसी के साथ इस गोष्ठी में तमाम प्रबुद्ध श्रोतागण उपस्थित रहे एवं तमाम वरिष्ठ कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ी श्रोतागणों में धर्मेंद्र, जितेंद्र, रामभूल वर्मा, राजकुमार, अनूप कुमार शर्मा,शशी शर्मा, गया लाल यादव, वासुदेव त्रिपाठी, आदि साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *