Home > पूर्वी उ०प्र० > बस्ती में सरयू नदी की कटान से तटवर्ती बांधों को खतरा

बस्ती में सरयू नदी की कटान से तटवर्ती बांधों को खतरा

बस्ती,  (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश के बस्ती में सरयू नदी की कटान से तटवर्ती बांधों को खतरा पैदा हो गया है। नदी की कटान से सात गांव प्रभावित हैं जहां नदी खेती की जमीन को काट रही है। धिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि सरयू नदी खतरे के निशान से एक मीटर पांच सेंटीमीटर नीचे बह रही है। नदी का रुख घटने की ओर है। सरयू मे शारदा बैराज से 2535 क्यूसेक, सरजू बैराज से 4530 क्यूसेक तथा गिरजा बैराज से 91466 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। नदी की कटान से भरपुरवा गांव के नौ परिवारों को बेरागल गांव में बसाया गया है। नदी की कटान से विस्थापित हुए परिवार अब सुरक्षित जगह पर पहुंच गए हैं। नदी की कटान से तटवर्ती बांध गौरव, सैफाबाद,कटोरिया चांदपुर पर दबाव बढ़ गया है। कटोरिया चांदपुर बांध को बचाने के लिए खजांची पुर के पास बंबू कैरेट बनाकर बोरी में मिट्टी भरकर कटाव रोकने के काम में बाढ़ खंड विभाग के अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *