Home > ई-पेपर2 > ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है शौचालय प्रोत्साहन का लाभ

ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है शौचालय प्रोत्साहन का लाभ

मोहम्मद मैनुद्दीन खान
गोण्डा :- विकास खंड झांझरी के ग्राम पंचायत काजी देवर में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से शौचालय का प्रशासन लाभ नहीं मिल पा रहा है। बने हुए शौचालय का निरीक्षण दिनांक 03-01-2019 को खंड प्रेरक प्रकाश ओझा के साथ स्थलीय सत्यापन किया जिसमें 26 लाभार्थियों में से 2 शौचालय निर्माणाधीन है | दो शौचालय पुराना बना है तथा गड्ढा नहीं बना है। शेष 22 शौचालय पूर्ण है। प्रधान तथा सचिव को लिखित रूप से सूचना दी गई तथा व्यक्तिगत रूप से ग्राम प्रधान व सचिव से प्रोत्साहन राशि के चेक देने को कहा गया लेकिन प्रधान द्वारा बताया गया कि जब तक लाभार्थी चेक मुझसे नहीं मांगेंगा तब तक चेक पर हस्ताक्षर प्रधान का नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *