Home > पूर्वी उ०प्र० > बस्ती में सभासद समेत 45 कोरोना पॉजिटिव

बस्ती में सभासद समेत 45 कोरोना पॉजिटिव

बस्ती,  (वेबवार्ता)। जिले में कोरोना का कहर जारी है। पुरानी बस्ती क्षेत्र के पालिका सदस्य और पीडब्लूडी एक्सईएन, कटेश्वर पार्क के पास प्राइवेट अस्पताल के पांच स्टाफ सहित 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आरआरटी टीम ने लोगों को एल-एन अस्पताल मुंडेरवा व रूधौली भेजा जाएगा। जिले में अभी तक पॉजिटिव की संख्या 851 हो गई है। एसीएमओ डा.फखरेयार हुसैन ने बताया कि मरीजों को ट्रेस करके अस्पताल व करीबी लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है। 26 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल स्टॉफ का स्वाब सैम्पल लेकर गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया था। जिसमें पति पत्नी व उनकी 10 वर्षीय बेटी सहित पांच लोग शामिल हैं। वही रूधौली हनुमानगंज की 50 वर्षीय महिला, शहर के मूड़घाट की दो महिलाएं व एक महिला का 17 वर्षीय बालक, बड़ेवन के 55 वर्षीय व्यक्ति, नरायनपुर तिवारी हर्रैया के बुजुर्ग पति- पत्नी, वाल्टरगं का 34 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है। महराजगंज कस्बे में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसमें 75 वर्षीय बुजुर्ग व 12 वर्षीय बालक सहित तीन मलिलाएं शामिल है। वही रामनगर के चार साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इन्हें मेडिकल कालेज भेजा गया। बनकटी ब्लाक के जगदीश टिकरिया के 44 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। संदिग्ध मरीज के रूम में जिला अस्पताल में जांच हुआ था। कोरोना मरीजों के पहचान के लिए बुधवार को कराए टेस्ट में कलक्ट्रेट के सात, नगर पालिका के सात व एक सभासद पॉजिटिव मिले हैं। कलेक्ट्रेट में मोबाइल यूनिट ने 206 कर्मचारियों का टेस्ट किया। जिसमें से सीलिंग के दो, एडीएम कार्यालय में तैनात एक लेखपाल, निर्वाचन कार्यालय में एक कर्मी समेत कुल सात लोग पॉजिटिव पाए गए। वही नगरपालिका के 107 कार्मिकों का टेस्ट हुआ जिसमें पुरानी बस्ती के तीन, बेलवाडांडी के दो, ढोरिका और ओरीजोत के एक- एक कर्मी पॉजिटिव मिले। पुरानी बस्ती के चिकवा टोला के सभासद भी पॉजिटिव मिले है। आरआरटी टीम ने इन सभी को होम क्वारंटीन व हास्पितल भेजेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *