Home > पूर्वी उ०प्र० > ट्रेनिंग माड्यूल को विभाग ने एप में बदला, ऑडियो विडियो क्लिप से मिलेगी स्वास्थ्य जानकारी

ट्रेनिंग माड्यूल को विभाग ने एप में बदला, ऑडियो विडियो क्लिप से मिलेगी स्वास्थ्य जानकारी

रिपोर्टर

बलरामपुर । पोषण अभियान के तहत आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को हाईटेक बनाकर जानकारी से लैस करने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने उन्हे ई-आई.एल.ए. की ट्रेनिंग दे रहा है। इस एप को मोबाइल में लोड कर कार्यकत्रियों को जहां एक ओर कार्यालय से लेकर क्षेत्र में काम करने की महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी वहीं दूसरी ओर गर्भवती मां, नवजात शिशु व किशोरियों के स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल भी रखेंगी।
देवीपाटन मंदिर परिसर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ई-आई.एल.ए. एप की जानकारी देते हुए सीडीपीओ गैसड़ी गरिमा श्रीवास्तव ने बताया अभी तक जिला मुख्यालय पर मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग देकर ब्लाक स्तर पर आॅगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जाता था जिसमें उन्हे सही और सटीक जानकारी नहीं मिल पाती थी जिससे क्षेत्र में काम करने के दौरान उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसीलिए विभाग ने आॅगनवाड़ी कार्यकत्रियों को हाईटेक बनाने के लिए सभी 21 ट्रेनिंग माड्यूल को एक एप में बदल दिया और सभी को एप का यूजरनेम और पासवर्ड दे दिया है। जिला पोषण विशेषज्ञ सीमा शुक्ला ने बताया ई-आई.एल.ए. एप में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाॅ ऑडियो विडियो क्लिप के माध्यम से मासिक बैठक योजना एवं प्रबंधन, गृह भेट योजना प्रबंधन आंगनवाड़ी केन्द्र पर आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम की योजना एवं आयोजन, स्तनपान का महत्व व विधि, कमजोर नवजात की पहचान व देखभाल, ऊपरी आहार भोजन में विविधता, महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम, शिशुओं में शारीरिक वृद्धि का आंकलन, समय के साथ ऊपरी आहार में सुधार, बीमार नवजात की पहचान व रेफरल सेवा, गम्भीर दुबलेपन की पहचान, कमजोर नवजात शिशु के लिए कंगारू मदर केयर, कुपोषण व बीमारियों से मौत से बचाव, बच्चों व किशोरियों में खून की कमीं एनीमिया से बचाव, प्रसव पूर्व तैयारी, नवजात शिशु देखभाल और परिवार नियोजन सहित तमाम जानकारियां मिलेंगी। हर माड्यूल की जानकारी के अंत में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के कुछ सवाल किये जाएंगे। हर तीन माड्यूल को पढ़ने के बाद उसका सही जवाब देने पर विभाग द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गर्भवती मां, नवजात शिशु व किशोरियों के स्वास्थ्य किसी भी मुद्दे पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री एप खोलकर तुरंत जानकारी ले सकती है और समुदाय को भी दिखाकर बीमारी सम्बंधी जानकारी दे सकती हैं। प्रशिक्षण के दौरान तमाम सुपरवाईजर, सहायिका व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *