Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर > साथी को बचाने में खुद डूब गया अंकित, गांव में कुहराम

साथी को बचाने में खुद डूब गया अंकित, गांव में कुहराम

​बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के कुण्डैल नियामतअली गांव में शनिवार को दोपहर गढ्ढे में नहाते समय एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक सेन्ट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव में 12वीं  कक्षा का छात्र था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अंकित पुत्र श्यामबिहारी  रेलवे लाइन के समीप स्थित एक गढ्ढे में अपने 6 मित्रो के साथ शनिवार के अपराह्न् नहाने गया था.

इसके अन्य मित्र टैक्टर का ट्यूब में हवा भरकर नहाने लगे, और अंकित किनारे बैठ गया. इसी बीच पाँच युवको में से अभिषेक 19 वर्ष नाम का एक युवक गढ्ढे में डूबने लगा. अभिषेक को डूबता देख अंकित गढ्ढे में कूदकर अभिषेक को बचा लिया, किन्तु खुद अंकित गहरे पानी में चला गया. अन्य सभी युवक गढ्ढे से बाहर निकल आये. अंकित को अपने बीच न देख शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर ग्रामीण वहाँ पहुँचकर गहरे पानी में कीचड़ में धसे अंकित को बाहर निकाला. उसे आनन – फानन में सीएचसी सीयर ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर पर गांव में कोहराम मच गया. अंकित अपने पाँच भाइयो में दूसरे नम्बर का था. अंकित  पिता आर्मी में मेकेनिकल इंजिनीयर पद पर कार्यरत है. जो छुट्टी पर घर आये हैं. इस हृदय विदारक घटना के बाद अंकित के पिता श्यामविहारी व माँ अवधी देवी का रोते – रोते बुरा हाल है. अंकित के शव को परिजनों द्वारा तुर्तीपार सरयू नदी तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *