Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नहीं थम रहा लगातार विगत दिनों से बारिश, ग्रामीण व शहरी लोग परेशान,, किसानों के धान व गन्ने की फसल हुई तबाह,,

नहीं थम रहा लगातार विगत दिनों से बारिश, ग्रामीण व शहरी लोग परेशान,, किसानों के धान व गन्ने की फसल हुई तबाह,,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह, अवध की आवाज दैनिक पेपर,,
गोंडा। विगत कई दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से प्रदेश के कई जिलों के शहरी व किसान लोग हैं परेशान क्योंकि लगातार बारिश होने की वजह से किसानों की खून,पसीने की गाढ़ी कमाई का लगा पैसा गन्ना व धान के उत्पादन में हो रहा बर्बाद क्योंकि अधिक बारिश होने की वजह से किसानों की गन्ने व धान की फसल बर्बाद हो गई हैं। जनपद गोंडा के कई ब्लॉक व तहसीलों में ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव हो जाने की वजह से धान की फसल डूब गई है जिससे धान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। किसान करे तो क्या करें। इस प्रकृति आपदा से निपटने के लिए कोई तरीका भी तो नहीं है। जनपद गोंडा के जिला अधिकारी का जनता के प्रति लगातार मार्गदर्शन किया जा रहा है कि आप लोग बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले टूटी फूटी मकानों में ना रहे तथा बिजली खंभे जहां जलभराव हो वहां पर मत जाएं नहीं तो दुर्घटना हो सकती है।
जनपद गोंडा के जिला अधिकारी के आदेश से आज 11:00 अक्टूबर को भी कक्षा 1 से लेकर के 12:00 तक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे जिसका अनुपालन सभी विद्यालय प्रबंधक लोगों ने किया है।
समाचार लिखने तक लगातार बारिश हो रही है इस बारिश से किसान लोगों के साथ साथ जो गरीब तबके के लोग हैं अर्थात प्रतिदिन मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे थे उनके लिए उनके सामने परिवार का पालन पोषण करने के लिए बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है क्योंकि सभी कार्य ठप हो गए हैं। यही हालात शहरी क्षेत्रों में भी है जो लोग ठेला लगा कर के चैट, पकोड़े , संतरा सेब, वा सब्जियां बेच करके अपना जीवन यापन कर रहे थे उनके लिए भी इस बारिश ने समस्या उत्पन्न कर दिया है फिर भी यह लोग किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं करें भी तो क्या करें । प्रकृति के आगे किसी का नहीं चलता है जिसका संबंध ईश्वरीय शक्ति से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *