Home > पूर्वी उ०प्र० > नोडल अधिकारी ने जिले में जाना प्रशासन की योजनाओं का हाल

नोडल अधिकारी ने जिले में जाना प्रशासन की योजनाओं का हाल

बलरामपुर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नोडल अधिकारी संध्या तिवारी सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश ने जाना जिले में सरकार की चलाई योजना का हाल, विभिनन कार्यालयों के निरीक्षण म3 सर्वप्रथम आर0टी0ओ0 बलरामपुर कार्यालय का निरीक्षण किया।  आर0टी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि बगैर ड्राइविंग टेस्ट केलाइसेन्स न दिया जाय। दलालो की कोई भूमिका न हो, रिकार्ड रूम में फ़ाइल वर्षवार,और अल्फावेट तरीके से लगी हो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकीया के जनरल वार्ड व आपरेशन रूम महिला वार्ड का निरीक्षण किया । इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी केएस पांडेय उपस्थित रहे। जनरल वार्ड में चादर बदलने का निर्देश दिया,महिला वार्ड में पुरुष तीमारदारों की संख्या अधिक होने पर प्रभारी को महिला जे साथ महिला तीमारदार यदि नही हो तो कोई एक पुरुषबीमार महिला के साथ रहेगा। कलवारी ग्राम में चौपाल के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलवारी व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जंहा वयवस्था चाक चौबंद मिली,क्लास 3 के छात्रों ने हिंदी वर्णमाला,व अंग्रेजी वर्णमाला का पाठ सुनाया।आंगनबाड़ी केंद्र पर धात्री माताओ को पोषड़ आहार वितरित किया व बच्चो को आहार अपने हाथों से वितरित किया व गाव में कोई बच्चा कुपोषित न हो । इसलिये सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री विशेष मेहनत करे,संयुक्त चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान दिव्यांग मेडिकल बोर्ड का निरीक्षण किया। सीएमओ घनश्याम सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र समय से व बिना किसी परेशानी के बनाया जाय। इस मौके पर आशा बहु सम्मेलन की भी जानकारी ली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *