Home > पूर्वी उ०प्र० > डीपीओ ने पोषण पखवाड़ा, आईसीडीएस कैश एप्लिकेशन में बेस्ट परफार्मेंस के लिए दी बधाई–

डीपीओ ने पोषण पखवाड़ा, आईसीडीएस कैश एप्लिकेशन में बेस्ट परफार्मेंस के लिए दी बधाई–

बलरामपुर । बाल विकास विभाग में चल रही है योजनाओं के सही ढंग से संचालित करने के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक के दौरान जहां डीपीओ ने पोषण पखवाड़ा, आईसीडीएस कैस एप्लीकेशन में बेस्ट परफारमेंस में सभी को बधाई दी वहीं शासन द्वारा निर्धारित गतिविधि कैलेंडर में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।बैठक में डीपीओ सतेंद्रसिंह ने 1882 आंगनवाड़ी केंद्रों को सही ढंग से संचालित करने को कहा ।केंद्रों पर आने वाली गर्भवती महिला ,नवजात शिशु की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। मुख्य सेविकाएं प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में शामिल होगी वहां की फोटो विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराएंगी।शासन की मंशा के अनुरूप जिले में हाट कुक योजना के संचालन में प्रधान और शिक्षकों का उचित सहयोग नहीं मिल रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधि रजिस्टर को सही ढंग से भरना सुनिश्चित करें ।सिंह ने बताया कि सभी परियोजनाओं पर इंटरनेट सुविधा के लिए राउटर भेज दिए गए है कोई भी समस्या हो तो रिपोर्ट करें। मुख्य सेविका आंगनबाड़ी सहित सभी टीम मेंबर को बधाई देते हुए कहा पोषण पखवाड़े में बलरामपुर जिला 18 नंबर पर आईसीडीएस कैश एप्लिकेशन लांचिंग में पहले नंबर पर है। बैठक में नीलम कश्यप राकेश मिश्रा ,रीनेम,रेनू, संजीव कुमार,गरिमा श्रीवास्तव,महजबी बेगम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *