Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर मे ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया

बलरामपुर मे ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया

इकबाल खान
बलरामपुर । विकासखंड हरैया सतघरवा के ग्राम मंगरा कोहल के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए कोटेदार को तत्काल हटाने की मांग की । ग्रामीणों ने एडीएम का घेराव भी किया तथा उनसे तुरंत कोटेदार का कोटा निरस्त करने की मांग की जिद की जिस पर एडीएम ने भी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई का आश्वासन तो दिया परंतु यह भी कहा कि यदि आप लोग तत्काल धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे तो कोई कार्यवाही नहीं हो पाएगी । ग्राम प्रधान पति संजय सिंह कोटेदार पर तुरंत कार्रवाई की जिद पर अड़े रहे  जिस पर एडीएम ने उन्हें तुरंत धरना प्रदर्शन समाप्त कर कार्रवाई के लिए समय देने को कहा । काफी जद्दोजहद के बाद धरना प्रदर्शन इस आश्वासन पर समाप्त हुआ कि शीघ्र ही गांव में खुली बैठक करके कोटेदार के विरुद्ध शिकायतों की जांच कराई जाएगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।
जरूरत हुई तो कोटा निरस्त होगा तथा नए कोटेदार का चयन किया जाएगा । ग्रामीणों का कहना था कि कई महीनों से उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है यदि कोई कोटेदार से अपने हक की मांग करता है या नियम की बात करता है तो अगले माह उसका नाम सूची से गायब करा दिया जाता है ।
आरोप लगाया गया कि इस पूरे गोरखधंधे में पूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक भी सम्मिलित हैं । ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायत मंगरा कोहल से लगभग तीन लाख रुपए प्रति माह गरीबों के राशन को ब्लैक करके पूर्ति विभाग तथा कोटेदार हड़प कर रहे हैं ।
ग्राम प्रधान की ओर से अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला को एक मांग पत्र दिया गया जिसमें मांग की गई है की पूरे मामले की जांच कराकर कोटेदार साहबदास का कोटा निरस्त करके मुकदमा दर्ज कराया जाए, अब तक किए गए राशन तथा मिट्टी तेल वितरण का भौतिक सत्यापन करा कर उस में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए,
अंतोदय कार्ड धारक तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का वास्तविक जांच कराई जाए और फर्जी कार्ड धारकों का कार्ड निरस्त कर जिम्मेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाए । मांग पत्र में यह भी मांग की गई कि इस संबंध में कोई भी जांच पूर्ति विभाग द्वारा ना कराई जाए किसी निष्पक्ष अधिकारी अथवा एजेंसी से जांच करा कर कार्यवाही की जाए । अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि गांव में खुली बैठक करके सभी आरोपों की जांच कराई जाएगी । 3 सदस्यीय टीम गठित कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराया जाएगा । जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी । कोटेदार द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि यदि धमकी दी गई है तो उसकी तहरीर संबंधित थाने में दी जाए ।
वहां मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की धमकी का तहरीर देने के बाद तत्काल कार्यवाही की जाएगी । मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह तथा अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया ।  प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान नीतू सिंह उनके पति संजय सिंह के साथ सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *