Home > पूर्वी उ०प्र० > बलिया की प्रमुख खबर संजीव कुमार के साथ

बलिया की प्रमुख खबर संजीव कुमार के साथ

जोरो से चल रहा है चकवंदी पैमाइस

बेल्थरा रोड( बलिया)तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरौली बडा गाॅव मे चकवंदी के काम जोरो पर चल रहा है। चकवंदी लेकपाल अजय कुमार यादव ने बताया की ।लगभग एक माह पूर्व से चल रही है। पैमाइस अभी भी लग भग एक माह तक चलेगा पैमाइस जो चल रही है। उसे पुरा करने के लिऐ किसानो का सहारा लेना पड रहाहै। और किसान के भी पास समय का अभाव चल रहा है। जिसमे समय निकाल कर चन्दन मौर्या समय समय पर मदत करते रहते है। जिससे अधिकारीओ का पैमाइस करने में मदत होती रहती है।

बीएसएनल का नेटवर्क न मिलने से उपभोक्ता परेशान
बेल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनल नेटवर्क न मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि किसी तरह से नेटवर्क मिल भी रहा है तो बातचीत नहीं हो पा रही है। इससे उपभोक्ताओं में खीज सी पैदा हो रही है। कभी कभी एक तरफ से आवाज आती है तो दूसरी तरफ की आवाज ही नहीं आती है। अधिकांश दूरभाष केंद्रों पर लगी बैटरियां व अन्य उपकरण खराब हो गए हैं। जिससे बिजली गुल होते ही बीएसएनल का नेटवर्क गायब हो जाता है। इससे आजिज आ चुके उपभोक्ता दूसरी निजी कंपनियों का सिम ले रहे हैं। अधिकांश उपभोक्ताओं का कहना है कि बीएसएनल का मतलब भाई साहब नहीं लगेगा हो गया है। उधर सीमित कर्मचारी, संसाधन व विभागीय उपेक्षा के कारण बीएसएनल की सेवाएं काफी प्रभावित हो चुकी हैं। लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बीएसएनल नेटवर्क को दुरुस्त करने की मांग की है।

छुटे बछडे रोड पर घुम रहे है। हो रही है। राह गिरो को परेशानी

बेल्थरा रोड (बलिया )तहसील क्षेत्र के चौकिया मोड से लेकर रेलवे स्टेशन तक छुटा बछडा जो एक साथ लगभग 20 एक साथ में रोड पर घुमते है। जिससे आय दिन लोगो को दिक्कत का सामना करना पडता है। जिससे लोग डरे रहते ह । कि किस समय किधर से बछडा आचानक रोड पर आ जायेगे कोई नही जानता है। और लोग घायल हो जा रहे है। लेकिन इस पर पदाअधिकारी का ध्यान ही नही पडता है। वही लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही के के मोल के सामने लगभग 5 बजे के आस पास चौकिया मोड से बेल्थरा कि ओर जा रहें थें जमशेद अंसारी बेचन तिवारी सोनू नें अपना बाईक रोक कर उन बछडो को रोड से हाक कर किनारे किया ताकि लोगो को आने और जाने में कठीनाईया ना हो आये दिन  घटनाये हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *