Home > पूर्वी उ०प्र० > रेल प्रशासन ने शुरु की ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा

रेल प्रशासन ने शुरु की ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा

बिल्थरारोड (बलिया)। रेल प्रशासन की ओर से ग्रीष्म काल के दौरान 01023/01024 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक के लिए नई साप्ताहिक विशेष एसी टेªन का शुभारम्भ रविवार से हो गया। कुल 12 ट्रिप इस ट्रेन को चलाने की योजना है। जो गोरखपुर व लोकमान्य तिलक के बीच थाने, कल्याण, इगतपुरी, नासिकरोड, भुसावल जं0, खण्डवा जं0, इटारसी जं0, जबलपुर जं0, कटनी, सतना जं0, मानिकपुर जं0, इलाहाबाद जं0, वाराणसी, औड़िहार, मऊ, बिल्थरारोड, भटनी, देवरिया सदर ठहराव दिया गया है। 01023 विशेष डाऊन ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर लगभग 2 घंटे विलम्ब से 10.35 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हुयी। तथा रविवार को ही गोरख पुर से लोक मान्य तिजक के लिए 2.30 घंटे विलम्ब से रवाना की गयी। रेल प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह विशेष ट्रेन13 अप्रैल को लोकमान्य (ट) से गोरखपुर के लिए चालू हो चुकी है। यह ट्रेन आगामी 20 अप्रैल, 27 अप्रैल, 04 मई, 11 मई, 18 मई, 25 मई, 01 जून, 08 जून, 15 जून, 22 जून, एवं 29 जून को संचालित होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से आगामी 21 अप्रैल, 28 अप्रैल, 05 मई, 12 मई, 19 मई, 26 मई, 02 जून, 09 जून, 16 जून 23 जून व 30 जून को संचालित होगी। भाजपा नेता देवेन्द्र कुमार गुप्त ने रेन प्रशासन को जनहित में दी गयी ग्रीष्म रेल सेवा देने के लिए धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *