Home > पूर्वी उ०प्र० > बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता

बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता

इकबाल खान
बलरामपुर। दिनांक 21 अप्रैल को बलरामपुर की राजनीत में एक नई हलचल पैदा करते हुए रिज़वान ज़हीर ने गठबंधन के बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को समर्थन करने का एलान किया तो वहीं घर वापसी करते हुए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता एक बार फिर से ली ज्ञात रहे कि 2004 और 2009 में रिज़वान ज़हीर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं ।रिज़वान ज़हीर ने अपने तुलसीपुर आवास पर अवाम की एक जनसभा में गठबंधन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को समर्थन करने का एलान करते हुए सभी आशंकाओं पर विराम लगाया।उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि क़ौम को और लोकतंत्र को बचाने के लिए रिज़वान ज़हीर हर क़ुरबानी देने के लिए तैयार है बीजेपी जिस तरह से संविधान को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है और हमारी क़ौम को जिसतरह से बर्बाद कर रही है उसे देखते हुए मैंने गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन करने का क़दम उठाया।उन्होंने ये भी कहा कि मैं कांग्रेस में भी जा सकता था परन्तु वहां रहकर पार्टी के लिए ईमानदारी से काम नहीं कर पाता क्योंकि एक भाजपा से आये हुए के लिए मैं किस मुंह से अपनी क़ौम के लोगों से वोट मांगता इस वजह से हमने बहुत सोच समझकर ये फैसला किया।उन्होंने बसपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि आप मुझ पर यक़ीन रक्खें मैं ज़िले के विकास को प्राथमिकता दूंगा जिस तरह से भजपा दलितों पिछड़ों का दोहन कर रही है और आज वक़्त है संविधान बचाने का आप सब एक जुट होकर गठबंधन प्रत्याशी को वोट करें।मंडल प्रभारी त्रिभुवन दत्त ने कहा की विरोधी लोग गठबंधन को तोड़ने के तमाम तरह की अफवाहें फैला रहे हैं लेकिन गठबंधन बहुत मज़बूत है उनके अफवाहें फैलाने से कुछ होने वाला नहीं है।लोग हमारे प्रत्याशी को बाहरी कहते हैं लेकिन यक़ीन मानो वो क्षेत्र लिए विकास करेंगे और आज रिज़वान ज़हीर भाई भी हमारे साथ आ गए हैं तो अब हम बाहरी नहीं रहे आप को कोई भी तकलीफ होगी रिज़वान ज़हीर जी का हम बहुत आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने बिना किसी शर्त के हमारे साथ आये हैं और इनके साथ आने से अब हम और मज़बूत हो गए हैं।इस अवसर पर पूर्व सांसद रिज़वान ज़हीर कोर्डिनेटर त्रिभुवन दत्त प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा पूर्व विधायक राम सागर अकेला, पूर्व विधायक इन्द्राणी वर्मा, पूर्व विधायक हाजी अलाउद्दीन अरशद खुर्शीद, पूर्व ज़िलाअध्यक्ष सपा ओंकार पटेल पचपेड़वा पूर्व चेयरमैन मंज़ूर आलम, साजिद खान, बदरे आलम, हारुन खान, रमीज़ नेमत आदि सहित हज़ारों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *