Home > पूर्वी उ०प्र० > अवैध शराब करोबारियों में मचा हड़कंप मधुबन

अवैध शराब करोबारियों में मचा हड़कंप मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने अवैध करोबारियों पर नकल कशने की कबायद शुरू कर अवैध करोबारियों में हड़कम्प मचाते हुए थाना क्षेत्र के देवरांचल स्थित दुबारी के भगत का पुरा में दो जगह समेत गन्ने के खेत में धधक रही शराब की भट्ठियों व अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने को लेकर गुरूवार को मिली सूचना पर चौकी प्रभारी हरिमोहन केशरवानी दुबारी के साथ चिन्हित स्थान पर धमक पड़े। पुलिस टीम को देख अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारी भागने की कोशिश में सफल नहीं हो सका। पुलिस ने उसे धर-दबोचा। उसके पास से 75 लीटर अपमिश्रित शराब व इसमें प्रयुक्त होने वाले नौशादर, फिटकीरी और बनाने के अन्य उपकरण को पुलिस ने बरामद कर लिया। जबकि शराब उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले 13 ड्रम लहन को गिराकर तहस-नहस कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों में हड़कम्प मचा रहा।
बताते चलें कि गुरूवार को देवारा क्षेत्र में संचालित अवैध शराब की भट्ठियों की सूचना पाते ही भगत के पुरवा में धमक पड़े। पुलिस टीम को देख अवैध शराब के कारोबारी भागने की भरपूर कोशिश किया। किन्तु पुलिस दल के घेरे से भागने में असफल रहा। पकड़े गए कारोबारी की पहचान मुनीब पासवान पुत्र सुरेश निवासी गंगऊपुर के रूप में हुई। पुलिस उसे सम्बंधित धारा में चालान कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मचा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *