Home > पूर्वी उ०प्र० > आलू के खेत में जाने को लेकर मारपीट सात घायल मधुबन

आलू के खेत में जाने को लेकर मारपीट सात घायल मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव धरमपुर टांड़ी में बुधवार की देर सायं साढ़े सात बजे बोए गए आलू के खेत में जाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में लाठी-डंडे, फावड़ा व बल्लम चला। इसमें दोनों पक्षों से एक महिला समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो पशु भी घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ बलवा व हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
जानकारी के अनुसार धरमपुर टांड़ी गांव निवासी मैनेजर चौहान के बोए गए आलू के खेत में बुधवार की देर सायं पड़ोसी सुक्खू चौहान के घर से कोई चला गया। फसल नुकसान होने को लेकर एतराज जताने पर दोनों तरफ से कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों तरफ के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर भीड़ गये। इसमें एक पक्ष से मैनेजर चौहान (65) पुत्र रामलक्षन, सोनू चौहान (20) पुत्र मैनेजर, योगेन्द्र चौहान (18) पुत्र नंदू व दूसरे पक्ष से सुक्खू चौहान (60) पुत्र पराग, कु. सुमन (16) पुत्री बच्चू, बच्चू चौहान (50) पुत्र पराग, संतोष चौहान (22) पुत्र सुक्खू गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें सुक्खू के दो पशु भी घायल हो गए। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। प्रथम पक्ष के तीनों घायलों का डाक्टरी मुआयना सीएचसी फतहपुर मंडाव में कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर पुलिस को न मिलने से डाक्टरी मुआयना नहीं हो सका है। मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी की कवायद में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *