Home > पूर्वी उ०प्र० > आल इंडिया कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएसन का मंडलीय जनस्वास्थ रक्षक सम्मलेन कार्यकर्म बलिया

आल इंडिया कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएसन का मंडलीय जनस्वास्थ रक्षक सम्मलेन कार्यकर्म बलिया

रिपोर्ट – विवेक जैसवाल

बलिया | यूपी के बलिया-रसड़ा में आल इंडिया कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर एसोसियेशन ने मंडलीय जनस्वास्थ रक्षक सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया जहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार ने पिछले डेढ़ दशक के अपने जनतांत्रिक आन्दोलन के चलते जनस्वास्थ रक्षक बहाली मामले के समाधान को प्रदेश सरकार व् शासन की स्वीकृती मिलते ही परिवार कल्याण महानिदेशालय द्वारा प्रतेक जिले में जनस्वास्थ रक्षको का ग्राउंड सर्वे सुरु किये जाने पर यूपी के CM योगी व् स्वास्थ विभाग को धन्यवाद दिया और कहा सुर्वे के मार्ग में बाधा खड़ी करने वाले फर्जी संगठनो और उनके तथाकथित नेतावो से हर वैधानिक तरीके से निपटने के लिए अपने सभी स्थानीय पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की सलाह दी |एसोसियेशन के शीर्ष पदाधिकारियों ने इस अवसर पर जुटे हजारो जनस्वास्थ रक्षको और स्वैच्छिक कार्यकर्ताओ को स्वक्षता व् स्वास्थय जागरूकता की दिशा में जुटने के निर्देश दिए| वी०ओं०- राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार ने फर्जी संगठनो पर कहा जब से ये कार्यक्रम सुरु हुआ है रातो रात बहुत सारे फर्जी सन्गठन इस राज्य के कोने कोने में खड़े होगये और उन्होने अलग अलग ढंग से पेस बदली कर के जुगल बंदी कर के इस मामले में इसको बांधा खड़ी करने का प्रयास किया जिससे ग्राउंड सर्वे का काम कई स्तरों से बांधित होना सुरु हो गया जिसे लेकर वर्तमान सरकार , शासन और स्थानीय स्वास्थ अधिकारियो को इस सम्मेलन के माध्यम से इस मामले में ग्राउंड सर्वे का काम जल्द से जल्द तत्परता पूर्वक पूरा करके न्याय पूर्वक संगत रिपोर्ट सरकार और शासन को भेजे ताकि ये मामला आगे न बढे| यहा के मुख्य चिकित्साधिकारी और निचले स्वास्थधिकारी इसमें देरी कर रहे है अगर रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी या हेरा फेरी करेंगे तो हम हाई कोट का दरवाजा खट खटा कर के उन्हें चुनौती देने का काम करेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *