Home > पूर्वी उ०प्र० > 108 आवेदन पत्रों में किसी का मौके पर नहीं हुआ निस्तारण

108 आवेदन पत्रों में किसी का मौके पर नहीं हुआ निस्तारण

मऊ- अपर जिला अधिकारी देवी पाल की अध्यक्षता में मधुबन तहसील दिवस संपन्न हुआ उत्तर प्रदेश सरकर की शीर्ष प्राथमिकता पर सम्पूर्ण समाधान दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गाॅवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है। इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें। अपर जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित करें।
उक्त अवसर पर 108 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हो पाया। तहसील दिवस के अवसर पर नथूनी चैहान पुत्र रामनाथ चैहान ग्राम-कुतुबपुर द्वारा गाटा संख्या 227, 229, 312 व 339 का पैमाइस फाइनल होने के बाद पत्थर नसब करने के सम्बन्ध में, ज्ञानमति देवी पत्नी मनोज ग्राम-मारूखपुर द्वारा प्रधान मंत्री आवास के सम्बन्ध में, प्रदीप कुमार सिंह पुत्र स्व0 महातम सिंह ग्राम बेला कसइला द्वारा अपने पिता स्व0 महातम सिंह सहायक अध्यापक के सामुहिक बीमा की धनराशि व उनके जोखिम के भुगतान के सम्बन्ध में, वृजकिशोर पुत्र रामाश्रय प्रसाद ग्राम-नईबस्ती दुबारी द्वारा प्रार्थी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के सम्बन्ध में, मनोज पुत्र सुख्खू ग्राम-मारूखपुर द्वारा गिरे हुए मकान के छतिपूर्ति के सम्बन्ध में, मरियम पत्नी अफसर अली ग्राम-लघुवाई द्वारा धारा 24 राजस्व संहिता के आदेश के बाद भी अनुपालन नही होने के सम्बन्ध में, रामनाथ सिंह पुत्र भगवान सिंह ग्राम सिकड़ी द्वारा नाबदान व लैट्रींग का पानी बहाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी मधुबन, तहसीलदार मधुबन सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित एवं प्रसारित ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *