Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मंगलवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा क्षेत्र मनकापुर अंतर्गत ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पेरीपोखर मे प्रधानाध्यापक अभय कुमार गिरी के दिशा निर्देशन में हिंदी दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

मंगलवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा क्षेत्र मनकापुर अंतर्गत ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पेरीपोखर मे प्रधानाध्यापक अभय कुमार गिरी के दिशा निर्देशन में हिंदी दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

अवध की आवाज
ब्यूरो चीफ,
गोंडा। इस प्रकार से कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी / नवागत खंड शिक्षा अधिकारी मनकापुर ने फीता काटकर किया।
तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार गिरी ने खंड शिक्षा अधिकारी एंव ARP जय प्रकाश शुक्ला को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। विद्यालय के सभी सहायक अध्यापकों/ शिक्षामित्रों ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
हिन्दी दिवस के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मनकापुर ने बच्चों से कविता पाठ व कहानियां सुनी। तथा उनकेे क्षमता के अनुसार प्रश्न पूछे। बच्चो द्वारा दिये गये जबाब से खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तुष्ट दिखे । उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर का भी निरीक्षण किया । मीनू के अनुसार बच्चों के लिए भोजन में दाल-चावल बना था । जिसे चखकर उसकी गुणवत्ता की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में मानक के अनुरूप शिक्षण कक्ष नहीं है यहां दो अतिरिक्त कक्ष/ मूल भवन की अत्यंत आवश्यकता है ।
हिंदी दिवस के मौके पर सत्य प्रकाश / विशाल यादव नवागत खंड शिक्षा अधिकारी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष (ग्राम प्रधान) पवन कुमार यादव,A R P जय प्रकाश शुक्ला द्वारा छात्र/ छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मनकापुर ने बताया कि प्रधानाध्यापक के अथक प्रयास से ही मनकापुर ब्लॉक में सर्वप्रथम निशुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण इसी विद्यालय में किया गया है। निशुल्क पाठ्य पुस्तक पाकर छात्र/ छात्राओं के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे । बच्चों के अभिभावकों ने खुशी का इजहार करते हुए सभी अधिकारी /शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष( ग्राम प्रधान )पवन कुमार यादव, सहायक अध्यापक योगेश कुमार श्रीवास्तव ,अनामिका गिरी ,गोवर्धन सिंह ,पवन कुमार मौर्य, शिक्षामित्र रामतेज यादव, राजेश्वरी देवी, ,रसोइयाँ शांति देवी , जमुनतरा देवी ,श्याम कला, भगवंती देवी, समेत दर्जनों अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *