Home > पूर्वी उ०प्र० > पांच वर्षों में सांसद जी नहीं बनवा पाये अपना गृह सड़क

पांच वर्षों में सांसद जी नहीं बनवा पाये अपना गृह सड़क

मधुबन(मऊ)-जनपद के घोसी लोकसभा के मौजूदा सांसद व 2019 के लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी हरिनारायन राजभर को 2014 की मोदी लहर में जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर भाजपा प्रत्याशी हरिनारायन राजभर को अपना नेता बनाया था। यह सोचकर कि मऊ और बलिया जिले के बार्डर से देवरांचल क्षेत्र से आते है। और हमारे देवरांचल का संपूर्ण विकास होगा। किन्तु देवरांचल वासीयों का यह सपना धरा-धरा ही रह गया। विकास की हालत बेहतर से बत्तर हो गई। सड़कों की दशा उजड़ा चमन बन गया है। आपको बता दें कि मधुबन से दुबारी, गजियापुर होकर सांसद जी के घर टंगुनीया जाने वाली सड़क गढ्ढे में सड़क है या सड़क में गढ्ढा आप खुद नहीं समझ पायेंगे। देवरांचल एक बहुत बड़ा क्षेत्र है। जिसमें थाना होना चाहिए किन्तु उस क्षेत्र में सिर्फ एक पुलिस चौकी है। यह क्षेत्र आग की भेंट में हमेशा बर्बाद होता है। किन्तु अभी तक इस पुलिस चौकी पर अग्निशमन का कोई व्यवस्था नहीं है। 2014 के लोकसभा चुनाव में लाखों वोटरों के आबादी वाला देवरांचल हरिनारायन राजभर के तरफ था।और खुल कर वोट किया। किन्तु इस बार सांसद के विकास कार्यों से नाराज जनता हरिनारायन राजभर को वोट करने से कतरा रही है। यह कह कर कि पांच वर्षों में देवरांचल के लिए कुछ कार्य कियें हो तो बतायें। जो अपने घर जाने वाली सड़क को नहीं बना पाया वह सांसद पूरे लोकसभा का विकास कैसे करेगा। इस लिए हम लोगों ने मन बना लिया है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *