Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गौराविधान सभा वासियों के लिए बुधवार का दिन खास और सौगातों से भरा रहा

गौराविधान सभा वासियों के लिए बुधवार का दिन खास और सौगातों से भरा रहा

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोंडा:गौराविधान सभा वासियों के लिए बुधवार का दिन खास और सौगातों से भरा रहा। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया विधायक प्रभात वर्मा ने मिल कर दो विद्युत उप केंद्रों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। परसा तिवारी से मंडफ सड़क का लोकार्पण किया गया। सांसद राजा भैया ने छपिया के नेतुआं गांव और बभनजोत के मद्दो देवरिया गांव में लगभग सात करोङ की लागत से बनने वाले नये विद्युत उप केंद्र का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। उन्होंने कहा कि गौरा वासियों के लिये यह सुखद उपहार है।मुख्यमंत्री जी के विशेष योगदान से दो अलग अलग 33/11 उप केंद्रों के निर्माण से क्षेत्र वासियों को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गांवों और मजरों का विद्युतीकरण कर रोशन मनकापुर (गोंडा) गौराविधान सभा वासियों के लिए बुधवार का दिन खास और सौगातों से भरा रहा। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया विधायक प्रभात वर्मा ने मिल कर दो विद्युत उप केंद्रों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। परसा तिवारी से मंडफ सड़क का लोकार्पण किया गया। सांसद राजा भैया ने छपिया के नेतुआं गांव और बभनजोत के मद्दो देवरिया गांव में लगभग सात करोङ की लागत से बनने वाले नये विद्युत उप केंद्र का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। उन्होंने कहा कि गौरा वासियों के लिये यह सुखद उपहार है।मुख्यमंत्री जी के विशेष योगदान से दो अलग अलग 33/11 उप केंद्रों के निर्माण से क्षेत्र वासियों को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गांवों और मजरों का विद्युतीकरण कर रोशन कर दिया जाय।उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि गौरा को आदर्श विधानसभा बनाया जायेगा। छपिया और बभनजोत में मसकनवा उप केंद्र से आपूर्ति की जाती है। विद्युत कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था जिससे निजात मिलेगी।उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू कराया जा रहा है ।आयोजित समारोह की अध्यक्षता कृष्णा प्रसाद तिवारी संचालन कप्तान श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान बिजली बिभाग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सांसद व विधायक को बुके देकर सम्मानित किया।अधिशाषी अभियंता डीएन सिंह, डीपी राय,अमरेश सिंह दिव्यरंजन, एसडीएम मनकापुर वीके प्रसाद,एसडीओ एके कुशवाहा, अवर अभियंता धनंजीव सिंह पूर्व प्रमुख बाबू राम यादव, प्रभारी यूपी सिंह, मंडल अध्यक्ष दिनेश शुक्ल,रघुनंदन पाण्डेय, बीडीपाठक,बीरेंद्र पांडे, चन्द्रभान सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, अम्बुज पटेल, विष्णु सिंह, उमेश पाण्डेय , जसवंत सिंह, विक्रम, दीपक, , दारा वर्मा, राकेश वर्मा, राजन सिंह, अम्बुज वर्मा थानाध्यक्ष खोडारे विरजेंद्र पटेल ,चौकी इंचार्ज जय हरी मिश्रा अपने हमराहियों के साथ सहित मौजूद रहे ।
परसा तिवारी से मंडफ सड़क का हुआ लोकार्पण।
सांसद राजा भैया और विधायक श्री वर्मा ने गोंडा और बस्ती की सीमा से सटी परसा तिवारी से मंडफ को जोड़ने वाली 5 किलोमीटर लम्बी सड़क का लोकार्पण किया। इस सड़क के निर्माण से दर्जनों गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जायेंगे। ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा मिलेगी।कर दिया जाय।उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि गौरा को आदर्श विधानसभा बनाया जायेगा। छपिया और बभनजोत में मसकनवा उप केंद्र से आपूर्ति की जाती है। विद्युत कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था जिससे निजात मिलेगी।उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू कराया जा रहा है ।आयोजित समारोह की अध्यक्षता कृष्णा प्रसाद तिवारी संचालन कप्तान श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान बिजली बिभाग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सांसद व विधायक को बुके देकर सम्मानित किया।अधिशाषी अभियंता डीएन सिंह, डीपी राय,अमरेश सिंह दिव्यरंजन, एसडीएम मनकापुर वीके प्रसाद,एसडीओ एके कुशवाहा, अवर अभियंता धनंजीव सिंह पूर्व प्रमुख बाबू राम यादव, प्रभारी यूपी सिंह, मंडल अध्यक्ष दिनेश शुक्ल,रघुनंदन पाण्डेय, बीडीपाठक,बीरेंद्र पांडे, चन्द्रभान सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, अम्बुज पटेल, विष्णु सिंह, उमेश पाण्डेय , जसवंत सिंह, विक्रम, दीपक, , दारा वर्मा, राकेश वर्मा, राजन सिंह, अम्बुज वर्मा थानाध्यक्ष खोडारे विरजेंद्र पटेल ,चौकी इंचार्ज जय हरी मिश्रा अपने हमराहियों के साथ सहित मौजूद रहे।
परसा तिवारी से मंडफ सड़क का हुआ लोकार्पण।
सांसद राजा भैया और विधायक श्री प्रभात वर्मा जी ने गोंडा और बस्ती की सीमा से सटी परसा तिवारी से मंडफ को जोड़ने वाली 5 किलोमीटर लम्बी सड़क का लोकार्पण किया। इस सड़क के निर्माण से दर्जनों गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जायेंगे। ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *