Home > अपराध समाचार > उन्नाव गैंगरेप कांड के आरोपी विधायक की पत्नी डीजीपी से मिलीं, मीडिया के सामने रोईं

उन्नाव गैंगरेप कांड के आरोपी विधायक की पत्नी डीजीपी से मिलीं, मीडिया के सामने रोईं

लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप कांड के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने आज लखनऊ में डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात की, इस दौरान वे मीडिया से भी रू-ब-रू हुईं और बोलते-बोलते रो पड़ीं, उन्होंने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि वे न्याय की मांग के लिए यहां पहुंची हैं, मालूम हो कि संगीता सेंगर उन्नाव जिला परिषद की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं और उनके पति बांगरमऊ सीट से विधायक हैं, संगीता सेंगर ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक साजिश है और सच का पता लगाने के लिए मेरे पति व उस लड़की का नारको टेस्ट किया जाये. उन्होंने कहा कि इससे मेरी बेटी को आघात पहुंचा है. हमलोग मानसिक रूप से परेशान हैं, संगीता सेंगर ने दावा किया कि अभी तक इन अरोपों के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं पेश किया गया और उनके पति पर बलात्कारी होने का आरोप लगा दिया गया है, उन्होंने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके पति दोषी साबित होते हैं तो पूरा परिवार उन्हें उनके हाल पर छोड़ देगा. संगीता सेंगर ने कहा कि वे न्याय चाहती हैं। विधायक की पत्नी संगीता सिंह ने आज यहां बताया कि वह अपने पति के लिये न्याय मांगने के लिये यहां आयी है। उन्होने कहा वह बेकसूर है और इस मामले डीजीपी से नारको टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होने कहा कि विधायक और पीड़ित युवती का नारको टेस्ट कराना जाये जिससे सच सबके सामने आ जायेगा। डीजीपी से मुलाकात के दौरान विधायक की पत्नी संगीता ने अपने पति को पाक साफ दिखाने के प्रयास में कई साक्ष्य रखे। उन्होने कहा कि युवती कुछ लोगों के बहकावे में आकर उसके पति पर बलात्कार का आरोप लगा रही हैै। संगीता डीजीपी से मिलने बलरामपुर जिले के गैसड़ी सीट से भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के साथ उनके आवास पर गयी थी। वही दूसरी ओर पीड़ित युवती ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय करने की मांग की है। युवती ने पत्रकारोें से कहा ‘‘जिलाधिकारी ने उसे एक होटल में रखा है और जहां उसे पानी भी नही दिया जा रहा है। उसकी मांग है कि अपराधियों को दंडित किया जाये।”पीड़िता की बहिन ने दावा किया है कि पहले उन्हे जिलाधिकारी के आवास पर रखा गया वहां से उसे होटल पहुंचा दिया गया है। उन्होने कहा कि कुछ लोग उन्हे धमकी दे रहे है कि गांव लौटने पर उसकी हत्या कर दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *