Home > अपराध समाचार > सर पर पीछे से डंडा मार कर करते थे लूट, मोहनलालगंज से धरे गये तीन लुटेरें

सर पर पीछे से डंडा मार कर करते थे लूट, मोहनलालगंज से धरे गये तीन लुटेरें

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । अब तक आपने विभिन्न प्रकार की लूटों के किस्सों को सुना होगा जहॉ लुटेरें नित नये तरीके अपना कर लूट की घटना को अंजाम देते रहे है । राजधानी में ऐसे ही एक नये लूट के तरीके का खुलासा रविवार को हुआ । पकड़े गये लुटेरों ने बताया कि वे सुनसान जगह देख कर सर पर पीछे से डंडा मार कर लूट कर लेते है ।
एसपी क्राइम डॉ० संजय कुमार ने रविवार को एसएसपी आवास पर लूट के नये तरीके का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की जानकारी दी । गिरफ्तार अभियुक्त अजीम उर्फ मुजीब निवासी पीजीआई लखनऊ, विमल कुमार शर्मा उर्फ बबलू निवासी मोहनलालगंज तथा कमल शर्मा निवासी बड़ी घुसवल, लखनऊ ने मोहनलालगंज और गोसाईगंज में की गयी दो लूटों को स्वीकार किया है । डंडाबाज गिरोह के सरगना अजीम ने पूछताछ में बताया कि वे लोग एक मोटरसाइकिल पर चलते थे और सुनसान जगह देख कर मोटरसाइकिल सवार के सर पर पीछे से डंडा मार कर लूट को अंजाम देते थे । डंडा मार कर लूट करने वाला अजीम शिकार के सर पर डंडा मारता था और बेहोश हो जाने पर उसके साथी विमल तथा कमल उस व्यक्ति का मोबाइल, पर्स और मोटरसाइकिल लूट लेते थे । अभियुक्तों ने 21 अप्रैल को मोहनलालगंज के खुजौली में डंडा मार कर 5 हजार रुपये, मोबाइल और मोटरसाइकिल यूपी 32 डीक्यू 3674, पैशनप्रो लूट ली थी । मोहनलालगंज पुलिस और सर्विलांस की मदद से पकड़े गये अभियुक्तों के पास लूट के 2500 नकद, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *