Home > अपराध समाचार > शातिर चोरो का गैग पकड़ा गया

शातिर चोरो का गैग पकड़ा गया

हरिओम
कानपुर नगर | कानपुर सेंट्रल पर कुंभ मेले को लेकर चलाये जा रहे राजकीय रेलवे पुलिस तथा आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान द्वारा अभियान में उस समय बडी सफलता मिली जब प्लेटाफार्म एक के इलाहाबाद छोर आउटर पर चोरी की योजना बनाते नौ शातिर चोरों के गिरोह को धर-दबोचा गया। शातिरों के पास से चोरी के 9 मोबाइल, प्लास, पेचकस, कटर आदि उपकरण भी बरामद हुए है। घटना की बाबत पुलिस अधीक्षक रेवले प्रयागराज हिमांषु कुमार, उपाधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा ढªेन में बढते अपराध की रोकथाम, शातिरों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी के लिए सधन अभियान चलाया जा रहा है। जीआपी इंस्पेक्टपर राम मोहन राय- आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रधुम्न कुमार ओक्षा, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्वारा सेंट्रल पर यात्री सुरक्षा को लेकर अभियान में एसएसआई शशि कांत यादव, श्याम लाल, सुधीर राय, राकेश पांडे, अनुज, हरशिंकर, दीपक, यशपाल विजय, आरपीएफ एसआई मुकेश गुप्ता, शेखर सिंह क्राइम ब्रांच के रामसजीवन आदि संदिग्धो की चेकिंग करते हुए आउटर की ओर जा रहे थे तभी उनकी नजर ट्रैक किनारे कई लोगों पर पडी पुलिस को देखकर वह भागने लगे, जिन्हे दौडाकर पकडा गया। बताया जाता है कि सभी शातिर है और गिरोह बनाकर चलती व खडी ट्रेनो में यात्रियों को बहला फुसलाकर नशीला पदार्थ मिलाकर सामग्री खिलाकर उनका सामान चोरी करते है। पुलिस को काफी समय से इन शातिरों की तलाश थी। सभी शातिरों का चालन कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *