Home > अपराध समाचार > रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर 10 लाख की चोरी

रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर 10 लाख की चोरी

हरिओम
कानपुर नगर | दक्षिण में लूट और चोरी की वारदाते थमने का नाम नही ले रहीं है। किदवईनगर में शातिरो ने एक रिटायर्ड बेंक के मैनेजर के घर केा निशना बनाते हुए गेट फांदकर अन्दर गये और कमरे के दरवाजे का ताला तोडकर अमारी से लगभग दस लाख के गहने पार कर दिये। घटना के समय बैंक मनेजर अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद रहने वाले अपने बेटे के घर में थे और अपने घर की चाभी अपनी बेटी और दामाद को दे गये थे। बताया जाता है कि सुबह जानकारी होने पर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। मौैके पर थाना प्रभारी और फोरेेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन की।128/154 एच ब्लाक किदवईनगर में रहने वाले गोपाल अग्रवालजिनका पुत्र अंशुल एयरफोर्स में अधिकारी है वर्तमान में उसकी पोस्टिंग गाजियाबाद में है। गोपाल अग्रवाल 6 सितम्बर को अपनी पत्नी अलका के साथ अपने बेटे से मिलने गाजियाबाद गये थे तथा अपने घर की चाभी अपनी पुत्री और दामाद को दे गये थे। दामाद ने बताया कि वह रोज घर जाकर चेक करते थे। बताया कि घर के बाहर गार्डन में पानी देने के लिए एक चाबी उन्होने नौकरानी सीमा को दे दी थी। बताया कि सुबह नौकरानी मेनगेट खोलकर अंदर पहुंची तो अंदर का गेट खुला देख उसने सूचना दी। वह तत्काल मौके पर पहुंचे। बताया अलमारियों के ताले टूटे थे और सारा सामान बिखरा पडा था तथा अलमारी में रखे लगभग दस लाख के जेवरात गायब थे। खास बात यह रही कि चोरो ने केवल सोने के गहने ही चुराये, चांदी को छुआ तक नही। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *