Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या परमिट रूट से हटकर चल रहे वाहन जिम्मेदार कौन ?

अयोध्या परमिट रूट से हटकर चल रहे वाहन जिम्मेदार कौन ?

 अंबिकानंद

अयोध्या। अयोध्या टेंपो टैक्सी वाहन अयोध्या शहर में ऑटो व ई रिक्शा की भरमार है । अधिकांश वाहन रूट से हटकर चल रहे हैं । अयोध्या फैजाबाद रोड पर ऑटो व ई रिक्शा की अत्यधिक मात्रा है। इनके अलावा नाका बाईपास से बीकापुर व मिल्कीपुर रोड पर भी बड़ी संख्या में ऑटो दौड़ रही है। वाहनों की नियमित चेकिंग ना होने के कारण से ऑटो वाहन चालक मनमानी पर उतारू हैं। आरटीओ कार्यालय से 35 नए रूट की मंजूरी दी गई है ।कम फायदे वाले इन रूट पर ऑटो या ई-रिक्शा भी कम चलते नजर आते हैं। नए रूट के बाहर अयोध्या फैजाबाद रूट या अन्य रोड पर दौड़ते हैं । इन रूट पर क्षमता से अधिक ऑटो चलने के कारण रोजाना यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती है । अयोध्या फैजाबाद रूट की दूरी अन्य रूट की अपेक्षा कम है और किराया ज्यादा इसलिए टैक्सी चालक इसी रूट का प्रयोग करते हैं । अयोध्या फैजाबाद रूट मऊ शिवाला से अयोध्या तक का है लेकिन वाहन मऊ शिवाला  तक चलने के बजाय कचहरी तक ही जाते हैं । मऊ शिवाला रूट पर कम दिखाई पड़ते हैं एआरटीओ प्रवर्तन नंद कुमार का कहना है कि गलत रूट पर चलने वाले ऑटो रिक्शा पर कार्यवाही की जाती है ।चेतावनी के बाद भी गलत रोड पर वाहन चलाते पाए जाते हैं तो उनकी परमिट भी रद्द कर दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *