Home > अपराध समाचार > सिद्धार्थनगर मे प्रधानमंत्री आवास का हुआ फर्जी वितरण

सिद्धार्थनगर मे प्रधानमंत्री आवास का हुआ फर्जी वितरण

फिर किसी गरीब के साथ न हो खिलवाड़,कितने पैसे मे बेची गयीं फर्जी आवास
ऐसा क्यों हुआ खिलवाड़,अधिकारियों की क्यों नहीं पड़ी नजर
सिद्धार्थनगर | सिद्धार्थनगर जिले के विकास खण्ड भनवापुर मे फर्जी आवासों मे क ई गांव है जहाँ ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान के मिली भगत से वितरण किया गया कहीं आवास तो कहीं शौचालय निर्माण इस मामले में भनवापुर के कुछ ग्राम पंचायत अधिकारी सिर्फ अपनी जेब फरने मे लगे है |
ऐसे कर्मचारियों का पूरी तरह जांच कर कार्यवाही किया जाय
वहीं भनवापुर के सरोथर कठौतिया का मामला सामने आया है | जहाँ एक गरीब महिला के पास रहने के लिए छप्पर का मकान है वह भी काफी पुराना है | जिसकी आजीविका किसी तरह से चल रहा है | वहीं काफी प्रयास के बाद उस महिला का नाम प्रधानमंत्री आवास मे नाम तो आ गया | लेकिन किसी और को दे दिया गया | जिसका नाम पी एम आवास लिस्ट मे है ही नही | फिर भी उसी महिला के नाम से 120000 रूपये निकाल लिए गये | इस तरीक़े से जो फर्जी भुगतान हुआ है इसमे ग्राम प्रधान और सचिव के मिली भगत से हुआ है | बताते चले कि बूना पुत्री मोहर्रम पत्नी चौधरी है जिसका नाम प्रधानमंत्री आवास मे क्रमांक नम्बर यू पी 2587622 पर अकिंत है | जबकि उसके खाते में पैसा तो आया नही लेकिन उसके नाम पर पैसा पूरा चढ़ गया | जो एक लाख बीस हजार का पूरा भुगतान दिखा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *