Home > पूर्वी उ०प्र० > घरों के ऊपर से निकली एचटी लाइन हटाने को महिलाओं ने विद्युत स्टेशन पर काटा हंगामा

घरों के ऊपर से निकली एचटी लाइन हटाने को महिलाओं ने विद्युत स्टेशन पर काटा हंगामा

औरैया, (वेबवार्ता)। शहर की सैनिक कालोनी में रविवार को एचटी लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिर गया था। गनीमत यह रही कि तार टूटने के समय सभी लोग घरों में सो रहे थे। तार गिरने से निकली चिंगारी से कुछ लोगों की नींद टूटी। तब जाकर बिजली केंद्र को जानकारी देकर आपूर्ति बंद कराई। इसको लेकर महिलाओं ने हंगामा काट दिया। सोमवार को ऑफिस खुलते ही कालोनी की महिलाओं ने वहाँ पहुँच कर हंगामा काटना शुरू कर दिया। अधिशासी अभियंता को दिए प्रार्थना पत्र में कांशी राम कॉलोनी वासियों ने मांग करते हुए कहा कि 11 केवीए विद्युत लाइन बस्ती के बीचो बीच होकर गुजरती है। यही नहीं कुछ घरों के आंगन के ऊपर से ही भी यह लाइन गुजरती है। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस लाइन से सिर्फ एक नलकूप चलता है जो भी बस्ती के अंदर हो चुका है। उन्होंने अधिशासी अभियंता से मांग करते हुए कहा कि इस लाइन को शीघ्र हटाया जाए। जिससे कि यहां कोई दुर्घटना न हो सके। कॉलोनी के लोगों ने कहा कि इस लाइन में आए दिन स्पार्किंग होती रहती है तथा उसकी चिंगारी भी नीचे आती हैं। यही नहीं इस लाइन के तार भी कई बार टूट कर गिर चुके हैं जिससे अभी तक कोई हादसा नहीं हुआ है। शायद विद्युत विभाग के अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना के बाद इन तारों को हटाएंगे। उन्होंने शीघ्र इन तारों को हटाए जाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र देने वालों में शिव सिंह पाल, सुनील दत्त वर्मा, श्रीकृष्ण पोरवाल, प्रमोद कुमार, सुशील, पिंकी देवी, विनोद कुमार, राजकुमार, रूबी, मंजू देवी, राजकुमारी, ओम नारायण, जबर सिंह, सुषमा देवी, सुनीता देवी, राम बाबू सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने विद्युत सब स्टेशन पर हंगामा करते हुए लाइन को हटाए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *