Home > अपराध समाचार > लेखपाल को बंधक बनाने वाले तथा नारेबाजी करने वाले दबंग ब्यापारी बक्से नही जाएंगे – इंस्पेक्टर कन्हई प्रसाद

लेखपाल को बंधक बनाने वाले तथा नारेबाजी करने वाले दबंग ब्यापारी बक्से नही जाएंगे – इंस्पेक्टर कन्हई प्रसाद

दबंग ब्यापारियो ने नारेबाजी करते हुए कन्टेमेट जोन के बैरियर तोड़े
अनुसुचित जाति के लेखपाल को बंधक बनाकर अपमानित किया
मोतीगंज।। गोण्डा।। हाट स्पाट जोन घोषित किए गए क्षेत्र को प्रशासन द्वारा सीज कर बांधे गए बैरियर को दबंग ब्यापारियो ने ब्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। हल्का लेखपाल कन्हैयालाल (अनुसुचित) को बंधक बनाकर अपमानित किया। लेखपाल की सूचना पर पहुंची मोतीगंज पुलिस तब ब्यापारी भागे विदित हो कि मोतीगंज व विधाननगर बाजार में कोविन 19 वैश्विक महामारी से 16 लोग कोरोना पाज़िटिव मरीज पाएं गए थे।कोरोना मरीज से पीड़ित ब्याक्तियो को होम कोरनटाइन करने के बाद मोतीगंज बाजार व विधाननगर बाजार को प्रसाशन द्वारा पुलिस की मौजूदगी में सीज कर हाट स्पाट क्षेत्र घोषित दिया गया था। सीज किए जाने के दूसरे दिन 31 जुलाई को हल्का लेखपाल कन्हैयालाल (अनुसुचित) अपने सहयोगी लेखपाल शीतला प्रसाद पाण्डेय के साथ मोतीगंज बाजार में लोगों की हाल चाल जानने के लिए बाजार में घूम रहे थे।कि उन्हें देखकर दर्जनों दबंग ब्यापारी पहुंचे। और बैरियर को हटाएं जाने व दुकानों को खोले जाने की बात कहने लगे। लेखपाल द्वारा उच्च अधिकारियों की आदेश का पालन कराने की दुहाई देते हुए बार बार बैरियर खोलने से इन्कार किया। लेखपाल कन्हैयालाल (अनुसुचित) द्वारा इनकार किए जाने से दबंग ब्यापारियो का समूह आक्रोशित हो गया और लेखपाल को घेरकर अपमानित करते हुए। अभद्रता भी की थी।इस घटना के बारे में अपमानित लेखपाल ने मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद को सूचना देने के साथ ही उप जिला अधिकारी मनकापुर को भी प्रकरण से अवगत कराया। तथा मोतीगंज थाने जाकर दबंग ब्यापारी द्वारा की गई अभद्रता व कान्टेंमेट में जोन (हाट स्पाट जोन व लाक डाउन का उलंघन कर धारा 144 का उलंघन दबंग ब्यापारियो समूह द्वारा जानबूझकर किया गया साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी नहीं किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि मोतीगंज ब्यापारियो द्वारा हाट स्पाट क्षेत्र (कान्टेमेट जोन) में दबंग ब्यापारियो द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करना हाट स्पाट क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में निकालकर बैरियर को तोडा जाना अनुचित जाति के लेखपाल से अभद्रता कर अपमानित करना तथा धारा 144 का उलंघन करना आदि के सम्बंध में हल्का लेखपाल कन्हैयालाल (अनुसुचित) द्वारा संदीप कमलापुरी समेत 11 नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हल्का लेखपाल कन्हैयालाल ( अनुसुचित) द्वारा लिखित तहरीर दी गई है। उसी के आधार पर दबंग ब्यापारियो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दबंग आरोपीत ब्यापारी के विरुद्ध शीघ्र ही धड़पकड़ का अभियान चलाया जाएगा।और कान्टेमेट ज़ोन में किसी को घूमने व दुकान खोलने की इजाजत नहीं दी गई है यदि कोई व्यक्ति इसका उलंघन करते हुए पाए जाएंगे तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट अजीजुद्दीन मोतीगंज गोण्डा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *