Home > अपराध समाचार > गालीबाज कोटेदार, की दबंगई से परेशान है गरीब लाभार्थी

गालीबाज कोटेदार, की दबंगई से परेशान है गरीब लाभार्थी

जिम्मेदारों के कान में भ्रष्टाचार का खूंट
रिपोर्ट उत्तम सिंह
सीतापुर। सीतापुर एक तरफ जहां वैश्विक महामारी के चलते गरीबों को भरपेट भोजन नही मिल पा रहा है। वहीं विकास खंड हरगांव के इस्माइल गंज में कोटेदारी के नाम पर लाभार्थियों के साथ गाली गलौज कर उन्हें अपमानित करने का मामला सामने आया है। आये दिन विकास खंड हरगांव में इस तरह के मामले अखबारों की सुर्खियां में बनी रहती हैं। लेकिन जिम्मेदारों के कानों में भगवान जाने कौन सा खूंट भरा है जिससे गरीब व अपमानित लाभार्थियों की आवाज उनकी कानो तक नही पहुंचती है। सूत्रानुसार मामला विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत इस्माईल गंज का है जहां पात्र गृहस्थी व अंतोदय कार्ड धारक लाभार्थी मो वकील ,मो सकील ,राजेन्द्र प्रसाद ,आरिफ ,इमामुद्दीन मो इकराम अली ने कोटेदार लायक अली पर आरोप लगाया है कि गल्ला मांगने पर कोटेदार द्वारा गाली गलौज व अपमानित कर भगा दिया गया है। जिसकी शिकायत पूर्ति निरीक्षक से पीड़ित इकराम अली ने दूरभाष पर की। कोटेदार की तरफदारी करते हुए पूर्ति निरीक्षक ने इकराम अली से कहा कि कोटेदार के विरुद्ध दरख्वास्त लिख कर दो। तभी कार्यवाही की जाएगी। इकराम अली ने बताया कि साहब गाड़ी मोटर चलते नही है। कि हम दरख्वास्त देने के लिऐ कैसे आये। हमारे पास आने जाने का कोई साधन नही है । ग्राम पंचायत में न जाने कितने लोग कोटेदार की दबंगई से परेशान है। गरीब लाभार्थी होने के नाते अपमान का घूंट पी रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के कानों में भ्रष्टाचार का पथरीला खूंट भरा पड़ा है। जिससे पीड़ित लाभार्थियों की आवाज उनकी कानो तक नही पहुंच पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *