Home > अपराध समाचार > जीआरपी तथा आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किए शातिर चोर

जीआरपी तथा आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किए शातिर चोर

पुलिस अधिक्षक ने टीम को दिया नगद पुरस्कार 
रंजीव ठाकुर
लखनऊ। पुलिस अधीक्षक रेलवे सौमित्र यादव के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी रेलवे भारत सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी उन्नाव चन्द्रप्रताप सिंह तथा उनके सहयोगी उपनिरिक्षक हरिकिशोर मिश्रा, आरक्षी विजय कुमार ङ्क्षसह, आरक्षी दिलीप कुमार एवं राहुल कुमार तथा आरपीएफ की संयुक्त टीम ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उन्नाव रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया के पास से रविवार को एक बड़ी घटना को अन्जाम देने के फिराक में एकत्रित हुए 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के कब्जे से दो देसी पिस्टल, 4 कारतूस, 1 चाकू, 2 चोरी की मोटरसाइकिलें, 1 लैपटाप तथा 23 महंगे मोबाइल बरामद किया। पकड़े चारों अभियुक्त भैयालाल उर्फ (सोनू), राहुल उर्फ(गोलू), अमित मल्लाह तथा चण्डी उर्फ(फूलचन्द) के विरूद्ध भादवि तहत मुकद्दमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया। इस दौरान पुलिस अधिक्षक रेलवे सौमित्र यादव ने इस काम के लिए पूरी टीम को 2500 रुपये नगद पुरस्कार दिया और बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर प्रवृति के अपराधी हैं जो लखनऊ तथा कानपुर के मध्य इस प्रकार के कामों को अन्जाम दिया करते थे। इस काम को अन्जाम देने के लिए अभियुक्त यात्रियों से मारपीट तथा हमला करने से भी नहीं चूकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *