Home > अपराध समाचार > उन्नाव पत्रकार हत्याकांड मुख्य आरोपी दिव्या अवस्थी सहित हत्यारे गिरफ्तार

उन्नाव पत्रकार हत्याकांड मुख्य आरोपी दिव्या अवस्थी सहित हत्यारे गिरफ्तार

अवध की आवाज़ प्रदीप कुमार तिवारी
उन्नाव | जनपद के गंगाघाट थाना क्षेत्र में लेडी डॉन के नाम से मशहूर भू-माफिया दिव्या अवस्थी ने गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्ह नगर मोहल्ले में रहने वाले पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की अवैध निर्माण की खबर अखबार में लिखने और उसको सोशल मीडिया में प्रसारित करने के चलते उसकी गोली मारकर हत्या करवा दिए थे । वही इस घटना के मुख्य आरोपी भू-माफिया लेडी डॉन दिव्या अवस्थी और उसका पति कन्हैया अवस्थी सहित तमाम साथी फरार हो गए थे,जिसके बाद मामला लखनऊ स्थित उच्च अधिकारियों के पास पहुंचने और आईजी लखनऊ के घटनास्थल पर पहुँच कर पुलिस को अतिशीघ्र घटना के खुलासा करने के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है।घटनाक्रम के अनुसार विगत दिवस दिनांक19-6-2020 दिन शुक्रवार को पत्रकार शुभममणि बाइक से अपने साथी के साथ उन्नाव से नगर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सहजनी दूध मंडी के पास पहुंचा। तभी उसके पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।घटना की जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी गई लेकिन मौके पर गंगाघाट पुलिस नहीं पहुंची। वहीं सूचना पर उन्नाव सदर कोतवाली और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे, जहां उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया था जहाँ हालत गंभीर होने पर पत्रकार शुभममणि को हैलट रेफर कर दिया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं घटना के बाद उन्नाव एसपी और एएसपी ने जांच की खुद पड़ताल किये थे ।वहीं घटना को एडीजी जोन ने संज्ञान में लिया था खुद लखनऊ आईजी जोन लक्ष्मी सिंह ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया था। वहीं इस घटना की मुख्य मास्टरमाइंड आरोपित दिव्या अवस्थी पत्नी कन्हैया अवस्थी निवासी शक्तिनगर थाना गंगाघाट, सुफियान पुत्र मोहम्मद गुलाम मुईन खान निवासी अहमदनगर फरीद कॉलोनी, मोहम्मद शानू उस गांधी उत्तर इसरत हुसैन निवासी79/58 बांस मंडी थाना अनवरगंज कानपुर नगर, टीपू सुल्तान उर्फ राशिद पुत्र यामीन निवासी 97/218 तलाक महल थाना बेगमगंज जनपद कानपुर नगर, संतोष बाजपाई पुत्र शीतला प्रसाद बाजपेई निवासी13/202 मिश्रा कॉलोनी शुक्लागंज थाना गंगाघाट को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से घटना में शामिल मोटरसाइकिल यूपी 78 ईई 4115 अपाचे सफेद रंग, मोटरसाइकिल यूपी 78 du 2717 पल्सर रंग लाल-काली3 तमंचा 315 बोर 3 खोखा ,4 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक कार जिसका नम्बर up 35 ए-जेड 8475 ग्रे कलर (आई -20) और दो मोबाईल फोन बरामद किए।वही गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी दिव्या अवस्थी पत्नी कन्हैया अवस्थी पर गंगाघाट थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस ने इस घटना के तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था ,लेकिन मुख्य आरोपी भूमाफिया दिव्या अवस्थी उसका पति कन्हैया वस्थी समेत अन्य साथी फरार चल रहे थे ।पुलिस ने भू-माफिया दिव्या अवस्थी पर 10000 का इनाम घोषित कर रखा था ।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियो के विरुद्ध कई गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें कुछ के बारे में पुलिस ने जानकारी हासिल कर ली है और कुछ लोगों के बारे में पुलिस टीम जानकारी हासिल कर रही है।वही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक फिरोज खान स्वाट टीम, उप निरीक्षक गौरव कुमार स्वाट टीम, उप निरीक्षक शिव बाबू सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल जब्बार सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल खैरुल बशर स्वाट टीम, कांस्टेबल रोहित शर्मा स्वाट टीम ,कांस्टेबल मोहम्मद शमीम स्वाट टीम, कांस्टेबल राधेश्याम सर्विलांस टीम ,कांस्टेबल, अमर सिंह और गंगाघाट थाना प्रभारी सतीश कुमार गौतम अपनी टीम के साथ टीम में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *