Home > अपराध समाचार > फर्जी शिक्षक अनामिका उर्फ बबली गिरफतार

फर्जी शिक्षक अनामिका उर्फ बबली गिरफतार

प्रदीप पुंडीर

पालीमुकीमपुर से पुलिस ने पकड़ा
अलीगढ। थाना पाली मुकीमपुर पुलिस ने रविवार को फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला उर्फ बबली यादव पत्नी हरिओम यादव निवासी चन्दनपूरवा थाना लछूलाबाद जनपद कानपुर देहात को बिजौली तिराहे से गिरफतार कर लिया है। पुलिस से पूछताछ में बबली ने स्वीकार किया कि बिजौली स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में उसने अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी की है। यह नौकरी उसको उसके बहनोई बल्लू यादव निवासी सहदपुर जनपद मैनपुरी की मदद से तीन लाख रूपए रिष्वत देकर मिली थी। उसने बताया कि बल्लू यादव ने उसकी मुलाकात पुश्पेन्द्र जाटव उर्फ गुरू निवासी नगला खग जनपद मैनपुरी से कराई जिसने मेरी काउंसलिंग अलीगढ से अनामिकाशुक्ला के फर्जी दस्तावेजों से कराई। गुरू ने ही उसे अनामिकाशुक्ला का आधार कार्ड देकर सेन्टल बैंक रसूलाबाद में सैलरी खाता भी खुलवाया । इतना ही नही इन शातिरों ने बबली की ननद सरिता यादव व उसके पडौसी गांव निवासीशीला पाल को भी विभिन्न जनपदों में तीन लाख रूपए लेकर अनामिका शुक्ला के नाम से ही तैनाती दिलवाई। बाकी के आरोपियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस टीम प्रयास कर रही है और जल्द ही गिरफतार का लिया जाएगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हरिभाना सिंह राठौड़,एस आई सहवीर सिंह ,कां़ नरेन्द्र,रामनिवास,हरवीर और महिला कां उशा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *