Home > अपराध समाचार > थाना पचपेड़वा में पुत्र के हत्यारे के खिलाफ पुलिस ने दर्ज नहीँ की एफआईआर

थाना पचपेड़वा में पुत्र के हत्यारे के खिलाफ पुलिस ने दर्ज नहीँ की एफआईआर

पचपेड़वा/बलरामपुर। थाना क्षेत्र पचपेड़वा के जुड़ी कुइयां में विगत माह पूर्व तुलसीपुर शुगर मील गन्ने के कांटे पर चौकीदार के पद पर कार्यरत कमल बाबू पाण्डेय पुत्र कुसुमा पाण्डेय उम्र लगभग 22 साल निवासी भटपुरवा खुर्द का था, जिसकी अज्ञात कारणों से विगत 6-7 मार्च को रात में सोते समय आग लग जाने के कारण मृत्यु हो गयी थी, जो तुलसीपुर शुगर मील के थाना पचपेड़वा के जुड़ी कुइयां मे गन्ना तौल के कांटे पर चौकीदार के पद पर तैनात था, जब प्रार्थनी एफआईआर दर्ज कराने गयी तो। थाना पचपेड़वा के SHO द्वारा बुरी तरह डांट-फटकार कर भगा दिया गया। प्रार्थनी का एफआईआर दर्ज नही किया गया। प्रार्थनी के गांव के ही पुरानी रंजिस के कारण विपक्षी रमेश पाण्डेय पुत्र सुभाषकर निवासी भटपुरवा खुर्द व स्थानीय लोग जुड़ीकुइयां के कल्लू पुत्र अज्ञात, नरेंद्र पुत्र अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने गयी थी। चूंकि प्रार्थनी के साथ पहले भी उनके सास-ससुर को मरवा दिया गया था, तब से विपक्षी गणों का मनोबल बढ़ा हुआ है, विपक्षियों द्वारा प्रार्थनी व उनके घर वालों को बार-बार धमकी देते थे कि मैं तुम्हारे सभी परिवार को मरवा दूंगा, जो कि विपक्षी गणों द्वारा ये दूसरी घटना को अंजाम दिया गया है। ऐसे में परिवार दहशत में जी रहा है, न्याय पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। जिससे कहीं कोई सुनवाई नही की जा रही है। खबर लिखने के दौरान जब पचपेड़वा थाना प्रभारी के CUG मोबाइल पर कॉल किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ था।
*रिपोर्टर-अनुराग श्रीवास्तव*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *