Home > अपराध समाचार > दबोचे गये शातिरो के पास से बरामद हुई चोरी की बाइक

दबोचे गये शातिरो के पास से बरामद हुई चोरी की बाइक

कानपुर नगर | क्षेत्राधिकारी गोविन्द नगर जनार्दन दुबे के नेत्त्व में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द नगर रण बहादुर सिंह व पुलिस बल की टीम को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर सीटीआई पुल पर से विजय नगर की ओर मो0 सासिफ पुत्र मेंहदी हसन निवासी मस्जिद वाली गली विजय नगर थाना काकादेव व फिरोज उर्फ भूरी निवासी विजय नगर को दबोच लिया गया, जिनके कब्जे से मिली मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूंछतांछ से पता चला कि मोटर साइकिल चोरी की है।
जब दोनो अभियुक्तों से कडाई से पूंछतांछ की गयी तो दोनो ने अपने पास 5 अन्य चोरी की मोटर साइकिल होने की बात स्वीकार की। अभियुक्तों की निशानदेही पर 5 अन्य मोटर साइकिल बरामद की गयी। इसके उपरान्त थाने में अभियुक्तों के लिखाफ मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया। बताया गया कि पकडे गये अभियुक्त शारित अपराधी है तथा चोरी तथा लूट की घटनाओ को अंजाम देते है। अभियुक्तों को गिरफ््तार करने वाली टीम में उ0नि0 राजेश कुमार अवस्थी, मणि भूषण शुक्ला, का0 हरिओम, हर गोविन्द, जनमेद, भारत सिंह शामिल रहे।
85 मोबाइल के साथ दो शातिर गिरफ्तार
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर रामगोपाल चैराहा थाना बर्रा से अभि0 कन्हैयालाल प्रसाद पुत्र चन्द्रमा प्रसाद निवासी काशीराम कालोनी फेस-2 को रिगफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से 85 मोबाइल विभिन्न कम्पनी के व 6 तमंचा 315 बोर मय कारतूस एक मोटर साइकिल बिना कागजात के बरामद हुआ, जिसके विरूद्ध थाना बर्रा पर मुकदमा पंजीकृत करा कर विधिक कार्यवाही की कयी। पकडे गये अभियुक्तों में रंजीत सिंह पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी खटिकाना थाना बजरिया तथा कन्हैया लाल पुत्र चन्द्रमा प्रसाद निवासी काषीराम कालनी थाना चकेरी निवासी है। इन शातिरों पर पूर्व में विभिन्न थानो मेे मामले पंजीकृत है। इन्हे गिरफ्तार करने वाली टीम में आशीष कुमार सिंह चैकी प्रीाारी बर्रा, सोमप्रकाष सिंह चैकी प्रभारी गुजैनी, एचसीपी राजकुमार गौर, का0 धीरेन्द्र दुबे, आर्दश सिंह, राजवीर, सचिन शुक्ला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *