Home > अपराध समाचार > अज्ञात लोगों के द्वारा सिधौली क्षेत्र के गांव खजुरिया में चार पशुओं की हत्या

अज्ञात लोगों के द्वारा सिधौली क्षेत्र के गांव खजुरिया में चार पशुओं की हत्या

सीतापुर । अज्ञात लोगों के द्वारा सिधौली क्षेत्र के गांव खजुरिया में चार पशुओं की हत्या कर दी गई। हत्या कर मौके पर सिर्फ हड्डियों व खाल को छोड़कर बाकी मांस लेकर चले गए।आज एडिशनल एस पी से घटना स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया। अटरिया मे गोवंशो के अवशेष मिलने का  क्रम थमा ही नही था कि शनिवार कोसिधौली कोतवाली  के खजुरिया गांव में चार गोवंशों के अवशेष  मिलने से एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी शनिवार को खजुरिया गांव में ग्रामीणों द्वारा  पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री के  यूकेलिप्टिस के बाग में  चार गोवंशों के छत विक्षत  शव देखे  गए गोवंशों के शव मिलने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में फिर से सनसनी फैल गयी  बेखौफ गोकशों ने  गोवंशों का बध कर   उनका  मांस   निकाल लिया और उनका अवशेष  बाग मे छोड़ कर फरार हो गए  एडिशनल  एसपी सीओ व सिधौली  पुलिस ने  घटना स्थल पर पहुच कर  जांच की  पुकिस ने गोरक्षा संघठन जुबेर अंसारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । शनिवार को  सुबह  शौच के लिए निकले ग्रामीणों द्वारा   एक  यूकेलिप्टिस के बाग में   चार गोवंशों के अवशेष देखे गए ।  उक्त बाग खजुरिया गांव निवासी सपा सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री कमलेश कुमार यादव की बताई जाती है । गोवंशों के क्षत विक्षत अवशेष मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी  सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर  पहुचे सीओ । अंकित कुमार कोतवाली प्रभारी चेम्पियन लाल   घटना स्थल पर पहुचे और उच्च अधिकारियों को सूचित किया और शव का पोस्टमार्टम करवाया।   स्थानीय लोगो के अनुसार  गोकशों ने इसी बाग में गोवंशों की हत्या की  है । ग्रामीणों के अनुसार बाग में एक अन्य गोवंश जीवित हालत में  एक यूकेलिप्टिस के पेड़ से बंधा मिला जिस पर  गोवंशों ने किसी धार दार हथियार से  हमला किया लेकिन किसी कारण वश उसका बध नही कर पाए और फरार हो गए  ।  सुबह ग्रामीणों ने उसे खोला तोवह भाग गया शव का पोस्टमार्टम करने वाले पशु चिकित्सक डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गोवंशों की हत्या की गई  है और इन्हें मरे हुए लगभग 10 से 12 घण्टे हो चुके है। लगभग साढ़े ग्यारह बजे एडिशनल एसपी अखण्ड प्रताप सिंह भी घटना स्थल पर पहुचे और जानकारी ली।  गोरक्षा  दल के जुबेर अहमद अंसारी की तहरीर पर  मुकदमा दर्ज का कार्यवाही शुरू कर दी है । संवाददाता ‌अवध की आवाज, सिधौली।

सत्य पाल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *