Home > अपराध समाचार > भाजपा नेता राजू द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर, बोले अखिलेश दलित और पिछड़े जवाब देने को तैयार

भाजपा नेता राजू द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर, बोले अखिलेश दलित और पिछड़े जवाब देने को तैयार

माया और अखिलेश की तस्वीरों की होलिका में दहन करने पर भड़के सपाई
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मायावती और अखिलेश यादव की तस्वीरें होलिका दहन में जलाने पर सपा बसपा नेता भड़क उठे हैं। नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता राजू द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का कौन सा न्याय है और कौन सी व्यवस्था है कि अखिलेश यादव और मायावती की तस्वीरें होलिका में दहन की जा रही हैं। भाजपा किसी को राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि अब देर नहीं है देश के दलित और पिछड़े भाजपा को जवाब देने को तैयार खड़े हैं। लोहिया जयंती पर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद अखिलेश ने कहा कि लोहिया के आदर्श पर चलना उनका मुख्य ध्येय है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि कुछ लोग लोहिया की भावनाओं को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और आगे वे उसे फिर से गलत तकरीके जनता को बरगलाएंगे। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो नेता झूठ की बुनियाद पर खड़ें हों, वे जनता को क्या बताएंगे। झूठे वादे और झूठे सपने दिखाकर सरकार बनाने वाले ये लोग,जनता को बरगला सकते हैं पर सरकार नहीं बना सकते। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा से अगर कोई सवाल किया जाए तो वह राष्ट्रवाद के नाम पर पीछे से वार करती है। उन्होंने कहा कि ध्यान हटाने की ताकत किसी के पास है तो भाजपा पास है। पहले चाय वाले पर बात हो रही थी और भाजपा ने मुद्दा बदल दिया। चैकीदार पर बात शुरू हो गई। अच्छे दिनों को भूल गए भाजपा लोग। अब चैकीदार हो गए हैं। इन लोगों ने चैकीदारों को बदनाम करना शुरू कर दिया है। भाजपा वायदे के खिलाफ काम करती है। दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात की थी, पर नौकरी तो दी नहीं ऊपर से नोटबंदी करके उन्होंने लोगों को परेशान जरूर कर डाला। मुख्यमंत्री के ज्यादा ज्यादा कार्यक्रम हों ताकि वे लोगों को बताएं कि हनुमान जी की कौन सी जाति है। बंदर परेशान करने की शिकायत करने पर मुख्यमंत्री ने सलाह दे डाली थी कि हनुमानचालीसा पढेंघ् बंदर नहीं आएंगे। उनके जितने कार्यक्रम होंगे वह उतने ज्यादा एक्सपोज होंगे। अब बताइए कि होली में रंग न खेला जाएगा तो क्या खेला जाएगा। सीएम की बात तो हमें बताइए नहीं। हमें वह ये बताएं कि प्रदेश के इन हालातों के लिए अब कौन जिम्मेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *