Home > अपराध समाचार > बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने तिहरे हत्याकाण्ड का किया खुलासा

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने तिहरे हत्याकाण्ड का किया खुलासा

इकबाल खान
बलरामपुर।जनपद में दिनांक 24/25 फरवरी 2019 की रात्रि को थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के ग्राम जोगियाबीर रज्जकपूरवा टोला मे अज्ञात हमलावरों द्वारा 03 लोगों जगराम पुत्र अयोध्या राजभर ,राजू राजभर पुत्र जगराम ,गुडिया पुत्री जगराम की धारदार हथियार से मारकर हत्या के सम्बन्ध मे वादी मोती लाल पुत्र अयोध्या राजभर निवासी उपरोक्त द्वारा अज्ञात के विरुद्ध थाना रेहरा बाजार मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर के बताया कि इसकी विवेचना प्र0नि0 रेहरा बाजार राजेश कुमार द्वारा प्रारम्भ की गयी ,दौरान विवेचना तथ्य प्रकाश मे आया कि मृतक राजू का भाई मोनू,सद्दाम की बहन को भगाकर शादी कर लिया था, जिससे सद्दाम उपरोक्त मृतक के परिवार से रंजिश रखता था, तथा गांव के ही पूर्व प्रधान समशुद्दीन द्वारा वर्तमान प्रधान जावेद से चुनावी रंजिश व मुकदमेबाजी के कारण वर्तमान प्रधान को रास्ते से हटाना चाहता था । इसी विवाद के कारण मो0 कलाम , समशुद्दीन खान व सद्दाम तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त लोगों की हत्या की गयी थी । दिनांक 01.03.2019 को समय 8.30 बजे उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ से सभी ने उपरोक्त घटना कारित किया जाना स्वीकार किया है , सभी को जेल रवाना किया जा रहा है । उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी उतरौला के पर्यवेक्षण मे की गयी । घटना का खुलासा तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के तरफ से ₹25000 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *