Home > अपराध समाचार > अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण महिला गिरफ्तार

अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण महिला गिरफ्तार

सुरेश कुमार तिवारी
कहो बा चौराहा गोंडा | पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के खिलाफ के तहत, रविवार को एक महिला को अवैध क च्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। थाना निरीक्षक मोतीगंज कन्हई प्रसाद ने बताया कि स्थानीय थाने के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार गंगवार, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह व महिला कांस्टेबल सीमा सिंह के साथ ग्राम सभा गढी़ में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर दबिश दी गई। अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ी गई महिला ने अपना नाम मेनका निवासी गढी़ थाना मोतीगंज जनपद गोंडा बताया। जिसके पास 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण पाया गया। महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 108/20 धारा 60,60,(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया,की क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में जहां भी अवैध शराब बनायी व बेंची जाती है,| उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वहीं शनिवार को कहोबा पुलिस चौकी प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने बताया, कि उप निरीक्षक देवेंद्र पांडे, मुख्य आरक्षी संजीत सिंह, कांस्टेबल लाल बहादुर, कांस्टेबल आकाश वर्मा के साथ क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले थे। कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग डिब्बा में अवैध कच्ची शराब लेकर बेचने जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना मिलते ही हम लोग मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे, तो देखा दो लोग पिपिया लेकर आ रहे हैं। पुलिस को देखकर भागना चाहा जिन्हें घेराबन्दी करके पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों ने पूछने पर अपना नाम बंशराज पुत्र सोमई निवासी बघेलवा खिरई-खिरवा बताया। दूसरे ने अपना नाम बलराम पुत्र रामचन्द्र निवासी कुहरन पुरवा हडहवा बताया। इन दोनों लोगों के पास डिब्बे में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।पकड़े गए दोनों लोगों को थाने लाकर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *