Home > अपराध समाचार > लखनऊ से गिरफ्तार किए तीन बांग्लादेशी युवक

लखनऊ से गिरफ्तार किए तीन बांग्लादेशी युवक

लखनऊ  | यूपी एटीएस ने देवबंद से आ रहे तीन बांग्लादेशी युवकों को लखनऊ स्टेशन से गिरफ्तार किया है। तीनों युवक सगे भाई हैं। इनके पास से नकली आधार कार्ड, फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी युवकों की पहचान मोहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल खालिक, रजीदुद्दीन पुत्र अब्दुल खालिक, मोहम्मद फिरदौस पुत्र अब्दुल खालिक निवासीगण छितिगड़ा पंतवाड़ा पोस्ट सूतीघटा थाना कोतवाली जिला जसौर बांग्लादेश के रूप में की गई है। उन्हें चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। उन्हें आज न्यायालय पेश किया जा रहा है। इससे पहले यूपी एटीएस ने 6 अगस्त 2017 को अंसारुल्ला बांग्ला टीम के आतंकी बांग्लादेशी अब्दुल्लाह अल मामून पुत्र रहीसुद्दीन को मुजफ्फरनगर के कुटेसरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। अब्दुल्ला से पूछताछ में उसके अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश में आए, जिनकी तलाश में देवबंद स्थित कई मदरसों में पूछताछ की गई। इसके बाद सूचना मिली कि एक मदरसे से तीन लड़के (एक अध्यापक व उसके 2 भाई) भाग गए हैं।  इनकी घेराबंदी की गई और इनको लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से उतार कर पूछताछ की गई। इन युवकों ने स्वयं को बंगलादेशी होने की बात स्वीकार की। इनके पास से नकली आधार कार्ड, गलत नाम पते से बनवाया गया आधार कार्ड बरामद किया गया है। एटीएस के अधिकारी देवबंद से भागने के कारणों के बारे में इन्हें रिमांड पर ले कर पूछताछ करेंगे। साथ ही उनके किसी आतंकी समूह से संबंध होने का भी पता लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *