Home > व्यापार > पावर ग्रिड ने ICICI बैंक से 3,270 करोड़ रुपये कर्ज के लिये

पावर ग्रिड ने ICICI बैंक से 3,270 करोड़ रुपये कर्ज के लिये

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कारपोरेशन ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ 3,270 करोड़ रुपये का कर्ज समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 3,270 करोड़ रुपये की कर्ज सुविधा के लिये आज यह समझौता किया गया। नवरत्न कंपनी पावर ग्रिड ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजी व्यय का लक्ष्य रखा है और इसमें से कंपनी सितंबर के मध्य तक 10,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान पावर ग्रिड ने पूंजी व्यय के लिये निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर और बैंकों से कर्ज लेकर 6,130 करोड़ रुपये जुटाया है। साथ ही एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 72.5 करोड़ डालर के लिये दो दीर्घकालीन ऋण समझौते किये। पावर ग्रिड जिन प्रमुख पारेषण लाइनों पर काम कर रही है, उसमें पश्चिमी क्षेत्र और दक्षिणी क्षेत्र (रायगढ़-पुगालुर 6000 मेगावाट एचवीडीसी प्रणाली) के बीच हाई वोल्टेज डारेक्ट करंट ( एचवीडीसी) बाइपोल, पावर ग्रिड सदर्न इंटरकनेक्टर ट्रांसमिशन सिस्टम तथा हरित ऊर्जा गलियारा आईएसटीएस शामिल हैं। देश में कुल बिजली पारेषण में पावर ग्रिड की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *