Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी का आदेश सीएमओ के आगे हवा-हवाई

जिलाधिकारी का आदेश सीएमओ के आगे हवा-हवाई

जनसुनवाई शिकायत सं0-20018321003127 आज तक बता रहा लम्बित

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा,गोण्डा। विभागीय खाऊ-कमाऊ नीति कहें या मिलीभगत के चलते जनपद के हर कस्बे व बाजारों में झोलाछापों सहित अवैध डायग्नोस्टिक सेंटरों की भरमार है करीब तीन माह पहले विकास खण्ड वजीरगंज अंतर्गत वजीरगंज बाजार में अवैध रूप से संचालित आरडी व यूपी पैथालोजी, विकास खण्ड मंुजेहना में संचालित जीवन ज्योति पाली क्लीनिक, विकास खण्ड इटियाथोक में संचालित सुप्रिया पाली क्लीनिक विकास खण्ड कटरा बाजार में संचालित नैशनल पाली क्लीनिक के संबन्ध में प्रमुखता से प्रकाशित खबर को संज्ञान लेते हुए दिनांक 19.02.2021 को जिलाधिकारी मार्कण्डेय द्वारा जनसुनवाई शिकायत सं0-20018321003127 पर दर्ज कराकर निवर्तमान सीएमओ को जांच का आदेश दिया गया। जिसके क्रम में निवर्तमान सीएमओ श्री गौतम ने संबन्धित चिकित्साधिकारियों को दिनांक 16.03.2021 को पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया परंतु 03 माह हो रहे हैं कार्यवाही तो दूर जांच भी नही किया गया। चर्चा है कि विकास खण्ड कटरा बाजार में स्थित नैशनल पाली क्लीनिक सीएचसी वजीरगंज में कार्यरत एक सरकारी डा. द्वारा किया जा रहा है शेष तीनों विकास खण्डों में खुलेआम संचालित अवैध पाली क्लीनिक व पैथालोजी लैब से हो रहे अवैध कमाई से धन अर्जित की जाती है जिसके फलस्वरूप उसे जीवनदान दिया जा रहा है। जनसुनवाई शिकायत को आॅन लाॅइन चेक करने पर लम्बित बताने से लग रहा है सीएमओ आर.एस.केसरी को जिलाधिकारी का कोई खौफ नही है और वह जवाबदेही से बचने के लिए अपना फोन भी रिसीब नही करते जो जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *