Home > अवध क्षेत्र > ग्राम कौरहे के कोटेदार पर लगा प्रति यूनिट 04 किलो राशन देने का आरोप

ग्राम कौरहे के कोटेदार पर लगा प्रति यूनिट 04 किलो राशन देने का आरोप

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। एक तरफ शासन व जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही स्पष्ट आदेश है कि लाॅक डाउन में सभी कार्ड धारकों को अप्रैल माह से प्रति यूनिट 05 किलो राशन निशुल्क वितरण किया जाय वहीं जिला पूर्ति विभाग की मिलीभगत कहें या रहमदिली के चलते कोटेदारों द्वारा मात्र 04 किलो राशन प्रति यूनिट दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विकास खण्ड मुंजेहना अंतर्गत ग्राम कौरहे में स्थित शिवनाथ के उ0द0दु0 पर पहुंचने पर कोटेदार द्वारा मौजूद कार्डधारकों को वापस किया जाने लगा। वापस भेजने की जानकारी लेने पर कोटेदार ने कहा कि हमें शादी में जाना है इसलिए आज राशन वितरण नही करूंगा। वहीं रुके हुए मो0 आदिल ने कहा कि हम लोगों को प्रति यूनिट 04 किलो राशन दिया जाता है। यह सुनकर कोटेदार ने झल्लाते हुए कहा कि किराया भाड़ा लगाकर व पल्लेदारी देकर राशन लाते हैं उसके बाद तमाम खर्चा लगता है यदि 04 किलो नही देंगें तो क्या अपने घर से देंगें। उसके बाद कोटेदार से पूंछा गया कि आपके दीवार पर अधिकारियों का नाम तो लिखा है परंतु अधिकारियों का मो0नं0 क्यों नही लिखा तब कोटेदार ने बेखौफ होकर कहा कि जाकर पूर्ति निरीक्षक राम नरायन वर्मा से हमारा मधुर संबन्ध होने के नाते वह यहां अक्सर आते हैं उन्हीं से पूंछ लेना कि अधिकारियों का मो0नं0 क्यों नही लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *