Home > अवध क्षेत्र > यौन शोषण के खिलाफ छात्र हुए लामबंद्ध

यौन शोषण के खिलाफ छात्र हुए लामबंद्ध

डीऐवी काॅलेज से सैकडों छात्रों ने निकाला पैदल मार्च
हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर | पुलिस प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत लाभ तथा उल्टा यौन शोषण की पीड़ित युवती पर कार्यवाही करने और उसे न्याय न मिलने के विरोध में सैकडो छात्र लामबद्ध हो गये और पीडित युवति को न्याय दिलाने के लिए डीएवी काॅलेज से जुलूस निकाला तथा नारेबाजी की। बताया कि कि कल्याणपुर क्षेत्र की रहने वाली शैफाली सिंह को बिना दहेज की शादी का लालच देकर आईबी में कार्यरत अपूर्व द्विवेदी जो श्याम नगर का रहने वाला है और उसकी माता भाजपा महिला मोर्चा कानपुर बुन्देलखण्ड की क्षेत्रीय अध्यक्ष है। वहीं शैफाली सिंह ने बताया कि उसकी अपूर्व से शोसल साइड पर मित्रता हुई और उसने शादी का वायदा कर झूठे प्यार में फसाया तथा 6 माह से लगातार यौन शोषण करता रहा, जिसके बाद शादी के लिए दबाब बनाने पर आरोपी की मां ने डेढ करोड रूपये की मांग रखी। बताया आरोपी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन पुलिस का रवैया आरोपी को बचाने का है तथा युवती के ऊपर समझौते के लिए दबाव बना नही है। वहीं आरोपी की मां युवती के घरवालों पर जबरन समझौते का दबाव बना रही है साथ ही बात न मामने पर छोटी बहन व मां के साथ मार-पीट भी की गयी, जिसकी शिकायत चकेरी थाने में दर्ज करायी गयी। बताया चकेरी पुलिस ने आरोपी परिवार को बचाते हुए पीडित के परिजनों पर उल्टा मुकदमा दर्ज कर दिया। वहीं छात्रों का कहना था कि भाजपा के राज्य में जहां बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा दिया जा रहा है वहीं भाजपा नेत्री के ऐसे कारनामें पार्टी की छवि धूमिल कर रहे है। जुलूस निकालकर प्रशासन को चेतावनी दी जा रही है कि पीडित के लिए उचित और न्यायिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को सजा दे अन्यथा आन्दोलन तेज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *